गोरखपुर : देवरिया जिले में एक युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपने पिता को जलाकर मार डाला। पिता ने अपने बेटे को प्रेमिका के साथ घर में रहने से मना कर दिया था। वह प्रेमिका चार बच्चों की मां थी।
जिला मुख्यालय के देवरिया खास में संदिग्ध परिस्थिति में जलने से हुई अधेड़ की हुई मौत के मामले में यह जानकारी मृतक के बड़े बेटे जितेन्द्र कुमार ने पुलिस को दी है। अब तक लोग दुर्घटना मानकर चल रहे थे। इस आरोप के बाद घटना में नया मोड़ आ गया है। जितेन्द्र ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। एसपी एन कोलांची ने मामले की जांच कोतवाली पुलिस को सौंपते हुए जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
मोहल्ले के जितेंद्र कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका छोटा भाई चार बच्चे की एक महिला से प्रेम करता है। उस महिला को घर में रखना चाहता था, लेकिन मेरे पिता उसका विरोध करते थे, इसलिए 25 जुलाई की रात छोटे भाई व उसकी प्रेमिका ने पिता के ऊपर मिट्टी का तेल गिरा दिया उसके बाद आग लगाकर जला दिया। दूसरे दिन उनकी मेडिकल कालेज में मौत हो गई।
जितेन्द्र कुमार का कहना है कि इस मामले में पुलिस को तहरीर दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई। आश्चर्यजनक बात यह है कि तहरीर देने के बाद से मेरा भाई आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहा है। एसपी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कोतवाली के प्रभारी का कहना है कि जांच की जाएगी। अगर मामला सही है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।