Move to Jagran APP

इस रेलवे स्टेशन पर मिलने लगीं थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानें- कितना है एक दिन का किराया Gorakhpur News

गोरखपुर जंक्शन पर रिटायरिंग रूम में थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गईं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 11 Nov 2019 02:07 PM (IST)Updated: Tue, 12 Nov 2019 11:42 AM (IST)
इस रेलवे स्टेशन पर मिलने लगीं थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानें- कितना है एक दिन का किराया Gorakhpur News
इस रेलवे स्टेशन पर मिलने लगीं थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं, जानें- कितना है एक दिन का किराया Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। सोमवार से गोरखपुर जंक्शन पर रिटायङ्क्षरग रूम में थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलनी शुरू हो गईं। नाश्ता और भोजन के अलावा अतिरिक्त सुविधा के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

prime article banner

अति आधुनिक तीन रूम और दो डारमेट्री तैयार

प्रथम चरण में अति आधुनिक तीन रूम और दो डारमेट्री तैयार हैं। द्वितीय चरण में भी जल्द ही अन्य कमरों व डारमेट्री में निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। फिलहाल, तैयार कमरों और डारमेट्री की बुकिंग शुरू हो चुकी है। मैनुअल के साथ इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) के वेबसाइट पर भी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है।

यात्रियों को रिटायरिंग रूम में ही गरमागरम नाश्ता और भोजन मिल जाएगा। मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध होंगे। सामने टीवी और टेबल पर पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध रहेंगी। घंटी बजते ही परिचारक भी सामने उपस्थित होंगे। दरअसल, रेलवे के रिटायरिंग रूम परंपरागत रूप से साधारण ही होते हैं। ठहरने के अलावा अन्य जरूरतों के लिए यात्रियों को स्टेशन से बाहर जाना पड़ता है।

महिलाओं के लिए अलग से डारमेट्री

गोरखपुर जंक्शन पर महिला यात्रियों के लिए अलग से डारमेट्री की व्यवस्था की गई है। दो में से एक डारमेट्री महिलाओं के लिए सुरक्षित है, जिसमें छह बेड हैं।

रूम का किराया

महाराजा सुइट : 48 घंटे के लिए 3600 रुपये, 36 घंटे के लिए 3000 रुपये, 24 घंटे के लिए 2100 रुपये, 12 घंटे के लिए 1500 रुपये, नौ घंटे के लिए 1300, छह घंटे के लिए 900 और तीन घंटे के लिए 700 रुपये।

डीलक्स सुइट : 48 घंटे के लिए 3000 रुपये, 36 घंटे के लिए 2500 रुपये, 24 घंटे के लिए 1500 रुपये, 12 घंटे के लिए 1200 रुपये, नौ घंटे के लिए 900, छह घंटे के लिए 700 और तीन घंटे के लिए 500 रुपये।

डारमेट्री का किराया

48 घंटे के लिए 990 रुपये, 36 घंटे के लिए 800 रुपये, 24 घंटे के लिए 600 रुपये, 12 घंटे के लिए 450 रुपये, नौ घंटे के लिए 350, छह घंटे के लिए 250 और तीन घंटे के लिए 150 रुपये।

ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी

यात्रियों को रूम में ही ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर मिल जाएगा। मेन्यू लिस्ट भी जारी हो गई है। दस रुपये में चाय और 20 रुपये में काफी मिलेगी। ब्रेकफास्ट में इडली और उपमा 40 रुपये में पोहा 35 रुपये में मिल जाएगा। वेज सेंडविच भी 45 में सामने होगा। फिलहाल प्रथम चरण में अभी दो तरह की थाली निर्धारित है। वेज थाली 105 और एग थाली 120 रुपये में मिल जाएगी। आमलेट, आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक आदि की भी व्यवस्था रहेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.