Move to Jagran APP

यूपी चुनाव 2022 : कुशीनगर में सात विधान सभा क्षेत्रों के 38 स्थलों पर ही होगी चुनावी सभा

विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर कुशीनगर में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। फिलहाल चुनावी जनसभा पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा रखी है लेकिन जिला प्रशासन अपनी ओर से तैयारी में जुटा है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 12:15 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 12:15 PM (IST)
यूपी चुनाव 2022 : कुशीनगर में सात विधान सभा क्षेत्रों के 38 स्थलों पर ही होगी चुनावी सभा
कुशीनगर में सात विधान सभा क्षेत्रों के 38 स्थलों पर ही होगी चुनावी सभा। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर कुशीनगर में प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर पकड़ती जा रही हैं। फिलहाल चुनावी जनसभा पर निर्वाचन आयोग ने रोक लगा रखी है, लेकिन जिला प्रशासन अपनी ओर से तैयारी में जुटा है। जिले के सात विधान सभा क्षेत्रों के 38 स्थलों को चुना गया है, जहां राजनैतिक दल जनसभा कर सकेंगे। इसमें सर्वाधिक खड्डा विधान सभा क्षेत्र में 10, कुशीनगर, तमकुहीराज व फाजिलनगर में तीन-तीन,पडरौना में सात, रामकोला (सुरक्षित) में छह व हाटा में छह स्थल शामिल हैं।

loksabha election banner

कोविड गाइड लाइन का पालन अनिवार्य

-कोविड गाइड लाइन के तहत सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनावी कार्यक्रम में कर सकेंगे। मास्क, शारीरिक दूरी समेत सभी प्रोटोकाल पालन करना अनिवार्य होगा।

अधिकतम पांच हजार लोगों की रहेगी व्यवस्था

-चयनित स्थलों पर न्यूनतम तीन सौ से अधिकतम 5000 तक संख्या में लोगों के साथ चुनावी सभा करने के लिए पहले रिटर्निंग अफसर से अनुमति लेनी होगी।

शर्तों पर मिलेगी अनुमति

-जिले में कोविड के बढ़ते केस को देखते हुए आयोग ने 23 जनवरी तक रैलियों, जुलूस व सभाओं आदि पर प्रतिबंध है। इसके बाद यदि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कोई राजनीतिक दल स्थान की डिमांड करता है, जिला प्रशासन आयोग की शर्तों पर कराएगा। स्थान के साथ संख्या भी पहले से तय कर दी गयी है। इन जगहों पर राजनीतिक दल से जुड़े लोग संबंधित निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेने के बाद कार्यक्रम कर सकेंगे। इन जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी होगी। कहीं भी यदि किसी तरह का उल्लंघन पाया गया तो कार्रवाई भी होगी।

सख्ती से होगा आयोग के निर्देशों का पालन

-डीएम एस राजजिंगम ने सभी रिटर्निंग अफसर को निर्देश दिया है कि कोविड काल में विधान सभा चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाना है।

जनसभा में मौजूद रह सकते हैं तीन सौ से पांच हजार लोग

प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी व्‍यास नारायण उमराव कहते हैं कि राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों के लिए 38 जगह चिह्नित किए गए हैं। जिसमें 300 से 5000 तक लोगों की जगह रहेगी। इसमें संबंधित रिटर्निंग अफसर से अनुमति लेने के बाद राजनीतिक दल कार्यक्रम कर सकते है।

विधानसभावार चिह्नित जगह

खड्डा

-विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक खड्डा काली मंदिर के सामने खेल मैदान में 3000 लोगों के साथ कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सभा की जा सकेगी। इसी प्रकार से पकड़ियार बाजार, सोहरौना व धरनीपट्टी में 2500-2500, ढोलहा नहर चौराहा पर 2000, क्रांति, भेड़िहारी चौराहा, गुलरिहा, बेलवनिया में 1500-1500 तथा नौरंगिया चौराहा पर एक हजार लोगों के साथ मीटिंग की जा सकती है।

पडरौना

-विधान सभा क्षेत्र में बुद्धा पार्क रविंद्रनगर में 3000, यूएनपीजी कालेज में 2000, सेमरा हर्दो में 1200, गोस्वामी तुलसी दास इंटर कालेज में 400, नेहरू इंटर कालेज मंसाछापर में 500, बलकुड़िया में 600 व किसान इंटर कालेज पिपरा बुजुर्ग में तीन सौ लोगों के लिए व्यवस्था रहेगी।

तमकुहीराज

-विधानसभा क्षेत्र में गेंदा खेली मैदान में 1925, रामलीला मैदान तमकुहीराज में 2200, सलेमगढ़ बाजार ग्राउंड में 1449 लोगों के साथ बैठक की जा सकती है।

हाटा

-विधानसभा क्षेत्र में श्रीगांधी इंटर कालेज हाटा के मैदान में 2500, झांगा बाजार ग्राउंड में 3000 व बेदूपार इंटर कालेज के मैदान पर 2500, खोट्ठा, अहिरौली व बनकटा में 2000-2000 लोगों के साथ राजनीतिक सभा की जा सकेगी।

फाजिलनगर

-विधान सभा क्षेत्र में पावानगर इंटर कालेज फाजिलनगर, गेंदा सिंह उमा विद्यालय बरवा राजापकड़ व प्राथमिक पाठशाला दुदही में 500 से लेकर 2500 तक लोगों तक।

कुशीनगर

-टेकुआटार खेल मैदान में 2000, मैत्रेय परियोजना स्थल पर 5000 व बरवा फार्म में 5000 लोगों के साथ मीटिंग की जा सकती है।

रामकोला

-विधान सभा क्षेत्र में श्री गंगा बख्श कानोडिया गांधी इंटर कालेज कप्तानगंज के खेल मैदान में 3000, खंड शिक्षा अधिकारी खेल मैदान पर 650,लक्ष्मीगंज चीनी मिल पड़ाव स्थल में 3000, जूनियर हाईस्कूल रामकोला खेल मैदान में 2630, किसान इंटर कालेज मथौली में 4100, कृषक लघु माध्यमिक विद्यालय के सामने खाली मैदान पर 850 लोग शामिल हो सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.