Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में आंबेडकर नगर से आया आठ टन लिक्विड आक्सीजन Gorakhpur News

आंबेडकर नगर जिले के टांडा से आठ टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) लेकर टैंकर संतकबीर नगर जिले के नगर पंचायत मगहर स्थित मयूर गैस प्लांट में सुबह करीब चार बजे पहुंचा। इसे यहां पर स्टाक किया गया। इधर कुछ दिनों से हर दिन एलएमओ मिल रही है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sat, 15 May 2021 06:10 AM (IST)Updated: Sat, 15 May 2021 06:10 AM (IST)
यूपी के इस जिले में आंबेडकर नगर से आया आठ टन लिक्विड आक्सीजन Gorakhpur News
टैंकर द्वारा आंबेडकर नगर से मगहर पहुंची आक्सीजन को खाली करते कर्मचारी। जागरण

गोरखपुर, जेएनएन : आंबेडकर नगर जिले के टांडा से आठ टन लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) लेकर टैंकर संतकबीर नगर जिले के नगर पंचायत मगहर स्थित मयूर गैस प्लांट में सुबह करीब चार बजे पहुंचा। इसे यहां पर स्टाक किया गया। इधर कुछ दिनों से हर दिन एलएमओ मिल रही है। इससे आक्सीजन उत्पादन में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। यहीं से बस्ती मंडल के बस्ती, सिद्धार्थनगर व इस जिले को आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है। बीते गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से सात टन एलएमओ इस गैस प्लांट में आई थी। पिछले सात दिन से यहां पर हर दिन औसतन पांच से सात एमटी एलएमओ टैंकर के जरिये पहुंच रही है। इससे यहां पर आक्सीजन का उत्पादन नियमित रूप से हो रहा है।

loksabha election banner

दो प्रकार के लगे हैं प्‍लांट

इस गैस प्लांट में आक्सीजन तैयार करने के लिए दो प्रकार के प्लांट लगे हैं। पहला-एअर सेपारेटर यूनिट (एएसयू) यानी हवा से आक्सीजन तैयार करने वाली इकाई है। जबकि दूसरी लिक्विड मेडिकल आक्सीजन (एलएमओ) इकाई है। एलएमओ से चार गुना तेजी से सिलेंडर में आक्सीजन भरता है।

आक्‍सीजन के उत्‍पादन में कोई दिक्‍कत नहीं

एडीएम मनोज कुमार सिंह ने कहा कि गैर प्रांतों व जनपदों से टैंकर के जरिए हर दिन इस गैस प्लांट को एलएमओ प्राप्त हो रही है। इसकी वजह से आक्सीजन के उत्पादन में कोई दिक्कत नहीं हो रही है। इस गैस प्लांट से बस्ती मंडल के बस्ती, संतकबीर नगर व सिद्धार्थनगर जिले को रोजाना आक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की जा रही है।

नगरपालिका कर्मियों ने की साफ- सफाई, सैनिटाइज

शहर को स्वच्छ व संक्रमण मुक्त बनाएं रखने के लिए नगरपालिका खलीलाबाद की मुहिम चल रही है। शुक्रवार को विशेष अभियान में साफ-सफाई हुई। कूड़ा पड़ाव साफ करके सड़क के किनारे से फैली गंदगी हटाई गई। कर्मचारियों ने बगहिया, बरई टोला, घोरखल, मोतीनगर, भिटवा टोला, गोला बाजार, अचकपुरवा, शास्त्रीनगर के साथ कंटेनमेंट जोन बंजरिया व बरदहिया बाजार में सफाई करके सैनिटाइज किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.