Move to Jagran APP

Eid-Miladunnbi 2020: जुलूस-ए-मोहम्मदी में दिखा आशिके रसूल का हुजूम Gorakhpur News

Eid-Miladunnbi पर गोरखपुर के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी अकीदत के साथ निकाला गया। अलसुबह शहर की तमाम मस्जिदों पर परचम कुशाई (इस्लामी झंडा फहराना) हुई। उलेमा-ए-कराम ने पैगंबर-ए-इस्लाम की सीरत पर रोशनी डाली और उनके शान में कसीदे पढ़े। घरों में लजीज पकवानों पर फातिहा हुआ।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Fri, 30 Oct 2020 09:40 AM (IST)Updated: Fri, 30 Oct 2020 02:25 PM (IST)
Eid-Miladunnbi 2020: जुलूस-ए-मोहम्मदी में दिखा आशिके रसूल का हुजूम Gorakhpur News
Eid-Miladunnbi पर निकला मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी। - जागरण

गोरखपुर, जेएनएन। हजरत मुहम्मद साहब की यौम-ए-विलादत (जन्मदिवस) शुक्रवार को ईद-मिलादुन्नबी के रूप में अकीदत के साथ मनाया गया। घरों, मस्जिदों, मदरसों एवं दरगाहों में कुरआन ख्वानी, फातिहा व मिलाद शरीफ की महफिले हुई। शहर के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस-ए-मोहम्मदी अकीदत के साथ निकाला गया। अलसुबह शहर की तमाम मस्जिदों पर परचम कुशाई (इस्लामी झंडा फहराना) हुई। उलेमा-ए-कराम ने पैगंबर-ए-इस्लाम की सीरत पर रोशनी डाली और उनके शान में कसीदे पढ़े। घरों में लजीज पकवानों पर फातिहा हुआ।

loksabha election banner

स्टाल लगाकर जुलूसों का स्वागत

सुबह फज्र की नमाज के बाद शहर की तमाम मस्जिदों में परचम कुशाई हुई। इसके बाद जुलूस-ए-मोहम्मदी निकलने का सिलसिला जो शुरू हुआ तो देर रात जारी रहा। इत्र की खुशबू से महकती फिजा में हजरत माेहम्मद साहब के शान में नारे गूंज रहे थे। भीड़ की वजह से कई कहीं-कहीं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा। कई जगहों पर स्टाल लगाकर जुलूसों का स्वागत किया गया। इस्लामी पैगाम से सजे बोर्ड व बैनर रसूल-ए-पाक की तालीमात पर रोशनी डाल रहे थे। खूनीपुर में सामूहिक परचम कुशाई भी हुई। मुफ्ती अजहर हुसैन ने कहा कि पैगंबर-ए-इस्लाम का जन्मदिन पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए खुशी का दिन है। गरीबों व यतीमों की मदद करें, किसी का दिन न दुखाएं, किसी का हक न मारें। अगर हमलोग मोहम्मद साहब की बातों पर 10 फीसद भी अमल करें तो सारी हमलोगों की सारी बुराइयां समाप्त हो जाएगी।

यहां से निकला जुलस-ए-मोहम्मदी

जुलूस-ए-मोहम्मदी निजामपुर, बसंतपुर, तुर्कमानपुर, बेनीगंज, पिपरापुर, बहरामपुर, तिवारीपुर, बक्शीपुर, इस्माईलपुर, बेनीगंज, जाफरा बाजार, घोष कंपनी, मेवातीपुर, शेखपुर, इलाहीबाग, पुराना गोरखपुर, छोटे काजीपुर, बड़े काजीपुर, खूनीपुर, मिर्जापुर, कच्चीबाग, नखास, दरियाचक, शाहमारुफ, दशहरी बाग, रसूलपुर, चक्सा हुसैन, हुमायूंपुर, अंसारी रोड, जमुनहिया बाग, गुलहरिया, झुंगिया बाजार, मेडिकल कालेज, फतेहपुर से निकला।

मोहम्मद साहब के बताए रास्तों पर चलने का लें संकल्प

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की ओर से जाफरा बाजार में जुलूस-ए-मोहम्मदी का इस्तकबाल किया गया। इस दौरान कमेटी के सदर सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि सिर्फ जुलूस निकालने से कुछ नहीं होगा बल्कि हम सभी को मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्तों पर चलना होगा। इसके लिए संकल्प लेना का आज से अच्छा दिन नहीं हो सकता।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.