Move to Jagran APP

Budget 2021 of UP: गोरखपुर को बजट में धन मिला तो बदल जाएगी शिक्षा की सूरत

Budget 2021 of UP बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पठन-पाठन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने व 25 स्कूलों को स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। बजट मिलने के बाद सुविधा से लैस करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Thu, 18 Feb 2021 06:25 PM (IST)Updated: Thu, 18 Feb 2021 06:25 PM (IST)
Budget 2021 of UP: गोरखपुर को बजट में धन मिला तो बदल जाएगी शिक्षा की सूरत
बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। आगामी 22 फरवरी को प्रदेश सरकार के पेश होने वाले बजट से माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग को भी काफी उम्मीदें हैं। विभागों को आस है कि यदि शैक्षिक व्यवस्था में सुधार के लिए योजनाओं के साथ आवश्यक कदम उठाए जाए तो शैक्षिक संस्थानों के साथ-साथ शिक्षा की भी सूरत बदल जाएगी।

loksabha election banner

बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को पठन-पाठन की बेहतर सुविधा मुहैया कराने व 25 स्कूलों को स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। शासन से हरी झंडी मिलने के बाद चयनित स्कूलों को स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस करने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। स्मार्ट क्लास के लिए विभाग ने उन विद्यालयों का चयन किया है जिनकी छात्रसंख्या अच्छी है। चयनित विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की सुविधा के तहत कंप्यूटर, डेस्क, सीपीयू, मानीटर, की-बोर्ड, माउस, साउंड सिस्टम, प्रोजेक्टर, स्क्रीन तथा यूपीएस आदि लगाए जाएंगे।

स्मार्ट क्लास के लिए चयनित विद्यालय

जिले में स्मार्ट क्लास के लिए जिन विद्यालयों का चयन किया गया है उनमें बेलघाट ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय मानिकापार व कुरी एक, ब्रह्मपुर ब्लाक का प्रावि बरगदही दो व सधना, कैंपियरगंज का कंपोजिट विद्यालय मिरहिरिया, प्रावि बगहीभारी व कंपोजिट विद्यालय भौराभारी, नगर क्षेत्र का प्रावि सजी सेमरा तथा बनकटवां, जंगल कौडिय़ा ब्लाक का कंपोजिट विद्यालय करमहा कला, खोराबार ब्लाक का कंपोजिट रामगढ़ उर्फ चौरी व जंगल अयोध्या प्रसाद, सहजनवां ब्लाक का प्रावि केसवपुर व हरपुर, पिपरौली का प्रावि सिरपुरा व भगवानपुर, बांसगांव के प्रावि जैयंतीपुर द्यितीय व कंपाजिट भुसवल बुजुर्ग, खजनी का प्रावि औजी, सरदारनगर का कंपोजिट विद्यालय डुमरी खुर्द व प्रावि केवलाचक, कौड़ीराम का प्रावि बनियापार व बेलीपार,पाली का कंपोजिट विद्यालय मारड़ तथा पिपराइच का कंपोजिट विद्यालय तालुआबाद शामिल हैं।

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भेजा 2.22 करोड़ का प्रस्ताव

जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा पर तीन नवीन माध्यमिक विद्यालयों का निर्माण का कार्य चल रहा है। इनमें से कैंपियरगंज ब्लाक में राजकीय इंटर कालेज हरनामपुर गोपालगंज तथा बांसगांव ब्लाक में शहीद श्री साहब शुक्ल राजकीय इंटर कालेज मझगांवा का निर्माण जहां पूर्ण हो चुका है वहीं एक अन्य विद्यालय राजकीय इंटर कालेज सोनौरा बुजुर्ग अभी भी निर्माणाधीन है। विभाग ने इन तीनों विद्यालयों में चहारदीवारी व गार्ड रूम के लिए प्रति विद्यालय 74 लाख के हिसाब से कुल 2.22 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। इसके अलावा विभाग ने इन विद्यालयों में भौतिक संसाधन मसलन फर्नीचर, साज-सज्जा के साथ-साथ शिक्षकों-कर्मचारियों के पद सृजन के लिए भी प्रस्ताव भेजा है। बीएसए बीएन सिंह का कहना है कि जिले के परिषदीय स्कूलों को स्मार्ट क्लास की सुविधा से लैस करने के शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट में हरी झंडी मिलने के बाद इसका क्रियान्वयन शुरू हो जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक का कहना है कि जिले में तीन नवीन माध्यमिक विद्यालयों के संसाधनों व नए पद सृजन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। यदि बजट में शिक्षा को लेकर अन्य योजनाएं शुरू होती हैं तो जिले में शैक्षिक सुधारों को और गति मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.