Move to Jagran APP

संतकबीरनगर जिले के औद्योगिक नगर वार्ड में बजबजा रही नालियां, टूटी हैं सड़कें

संतकबीर नगर जिले की नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के औद्योगिक नगर वार्ड के कैलाशनगर व गायत्रीपुरम मोहल्ले में नालियां बजबजा रही है। सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं बिजली के तार लटक रहे हैं। ि‍शिकायत के बाद भी समस्‍याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Mon, 13 Dec 2021 09:05 AM (IST)Updated: Mon, 13 Dec 2021 09:05 AM (IST)
गांव में बजबजाती खुली व कच्ची नाली। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। संतकबीर नगर जिले की नगरपालिका परिषद खलीलाबाद के औद्योगिक नगर वार्ड के कैलाशनगर व गायत्रीपुरम मोहल्ले में नालियां बजबजा रही है। सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं, बिजली के तार लटक रहे हैं। इन समस्याओं के समाधान करने के लिए यहां के लोग कई बार ईओ व चेयरमैन से मिले लेकिन स्थिति जस की तस है। इससे लोगों में नाराजगी है।

loksabha election banner

टूटी सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल

नगरपालिका परिषद खलीलाबाद में मुखलिसपुर रेलवे क्रासिंग के बाद औद्योगिक नगर वार्ड है। यहां पर कैलाशनगर व गायत्री पुरम मोहल्ले की आबादी बसी हुई है। ओवरब्रिज से नीचे उतर कर मोहल्ले की तरफ जाने सड़क जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। कैलाशनगर मोहल्ले में भी नाली व सड़क क्षतिग्रस्त है। गांधीनगर व गैस गोदाम से मोहल्ले में जाने वाली सड़क भी जगह-जगह टूटी है। इस पर पैदल चलना कठिन है।

मुश्किलों का सामना करते हैं वाहन चालक

चार पहिया वाहन से आने वाले लोग रोज परेशानी झेलते हैं। गायत्रीपुरम मोहल्ला का आधा हिस्सा सीमा विस्तार में नगरपालिका में शामिल हुआ है। गौसपुर व इसके आसपास आबादी बसने के बाद भी सड़क व नाली का कार्य नहीं कराया गया। शिक्षक आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। तीन वर्ष से क्षतिग्रस्त सड़क के मरम्मत की मांग की जा रही है। इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

खुली नालियों में गिरकर लोग हो रहे चोटिल

नाली खुला रहने से अक्सर लोग गिरकर चोटहिल होते हैं। गांधी नगर के गौरव कुमार ने कहा कि अच्छी सुविधा मिलने की उम्मीद में गांव छोड़कर शहर में बसे। यहां तो गांव से भी बदतर स्थिति है। सड़क पर बने गड्ढे में चार पहिया व दो पहिया वाहन अक्सर फंसते रहते हैं। नालियां जाम होने से जलनिकासी की समस्या है। वेदांती मिश्र ने कहा कि गौसपुर जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। नाली न बनने से इधर-उधर गंदा पानी पसरा रहता है। सफाई कर्मी आते हैं, झाड़ू लगाकर और कूड़ा करकट उठाकर चल जाते हैं। मंजू श्रीवास्तव ने कहा कि मोहल्ले में पार्क व सुलभ शौचालय की व्यवस्था तो दूर नाली व सड़क की स्थिति ठीक नहीं है। विद्यालय व अन्य वाहन चालक टूटी सड़क पर आने से कतराते हैं।

पूरे वार्ड में है जल निकासी की समस्‍या

सभासद सुनील गुप्‍ता ने बताया कि पूरे वार्ड में जलनिकासी की समस्या है। गांधी नगर में नाली व इंटरलाकिंग के साथ सड़क निर्माण कराया गया है। कैलाशनगर में सड़क निर्माण व जलनिकासी के लिए नाली बनाने का काम जल्द शुरू कराया जाएगा।

समस्‍याओं का निराकरण कराया जाएगा

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने बताया कि लोगों की जो भी समस्या है, उसका निराकरण किया जाएगा। वह भ्रमण कर स्थिति का जायजा लेने के बाद इस पर उचित पहल करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.