Move to Jagran APP

गोरखपुर में जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार की गोली मारकर हत्या

गगहा के हटवा निवासी रितेश मौर्या वार्ड संख्या 51 से चुनाव लडऩे की तैयारी कर थे। बुधवार की रात वह क्षेत्र भ्रमण के बाद गजपुर मार्ग पर अपनी डस्टर कार पर बैनर लगवा रहे थे। गांव का सुंदर उनके साथ था।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Thu, 11 Mar 2021 01:02 PM (IST)Updated: Thu, 11 Mar 2021 06:19 PM (IST)
गोरखपुर में जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार की गोली मारकर हत्या
जिला पंचायत सदस्‍य पर के दोवदार रीतेश मौर्या की फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। गगहा थाना क्षेत्र के गगहा-गजपुर मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार 37 वर्षीय रितेश मौर्या की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार रात करीब करीब नौ बजे हुई। मृतक को दो गोलियां लगी थीं। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस चुनावी रंजिश में हत्या की आशंका जता रही है।

prime article banner

क्षेत्र भ्रमण के दौरान बैनर लगाते समय हुई घटना

गगहा के हटवा निवासी रितेश मौर्या वार्ड संख्या 51 से चुनाव लडऩे की तैयारी कर थे। बुधवार की रात वह क्षेत्र भ्रमण के बाद गजपुर मार्ग पर अपनी डस्टर कार पर बैनर लगवा रहे थे।  गांव का सुंदर उनके साथ था। इसी दौरान बड़हलगंज की तरफ से हेलमेट लगाकर आए बाइक सवार दो युवक रितेश के पास रुके। पीछे बैठे युवक ने बाइक से उतरते ही रितेश को गाली दी और सामने आकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली रितेश की कनपटी जबकि दूसरी सीने में लगी। गोली लगते ही रितेश गिर गए और बदमाश मौका मिलते ही मेहदिया गांव की तरफ फरार हो गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एके सिंह ने बताया कि सीसीटीवी व घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ के आधार पर छानबीन की जा रही है। रितेश इससे पूर्व भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके थे। चुनावी रंजिश के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है।

इमाम पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

नूरी मस्जिद के इमाम हाफिज सरफराज अहमद पर जानलेवा हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी, इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी व गुलाम-ए-मुस्तफा तहरीक के सदस्यों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही चार सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव को सौंपा। हिन्दू मुस्लिम एकता कमेटी के संरक्षक शाकिर अली सलमानी ने कहा कि हाफिज सरफराज अहमद अहिरौली स्थित नूरी मस्जिद में इमाम हैं। दो दिन पहले कुछ असामाजिक तत्वों ने उनपर हमला बोल बुरी तरह जख्मी कर दिया था। पुलिस ने दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने हाफिज सरफराज को बेहतर चिकित्सा सुविधा, आर्थिक मदद देने एवं उन्हें सुरक्षा देने की मांग की। प्रदर्शन में शकील शाही, कारी जमील मिस्बाही, इमाम आसिफ रजा, रज्जाक असामी, एहतेशाम खान, सुब्हानल्लाह सलमानी, हुकुमदार खान, अफरोज अहमद, मौलाना फिरोज अहमद निजामी, हाफिज अजीम अहमद नूरी, आफताब आलम आदि मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.