Move to Jagran APP

15 किलोमीटर कम होगी कुशीनगर से महराजगंज के बीच की दूरी, 98 करोड़ की लागत से बनेगा पुल Gorakhpur News

कुशीनगर के खड्डा व महराजगंज के सिसवा ब्लाक के लोगों का आवागमन अब सुलभ होने वाला है। छोटी गंडक के रामपुर गोनहा मदरहवां घाट पर 98 करोड़ रुपये का पुल स्वीकृत होने से लोगों में खुशी की लहर है।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 12:35 AM (IST)Updated: Sun, 07 Feb 2021 09:05 AM (IST)
15 किलोमीटर कम होगी कुशीनगर से महराजगंज के बीच की दूरी, 98 करोड़ की लागत से बनेगा पुल Gorakhpur News
छोटी गंडक के मदरहवां घाट पर बना अस्थाई पुल।

गोरखपुर, जेएनएन : कुशीनगर के खड्डा व महराजगंज के सिसवा ब्लाक के लोगों का आवागमन अब सुलभ होने वाला है। छोटी गंडक के रामपुर गोनहा मदरहवां घाट पर 98 करोड़ रुपये का पुल स्वीकृत होने से लोगों में खुशी की लहर है। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की पहल रंग लाई है। पुल निर्माण के लिए शासन ने साढ़े चार करोड़ रुपये अवमुक्त भी कर दिए हैं। कार्यदायी संस्था ब्रिज कारपोरेशन के डीपीएम एसपी सिंह और जेई लालसाहब स्थलीय निरीक्षण कर चुके हैं। लोगों का कहना है कि पुल बन जाने से खड्डा व सिसवा के बीच की दूरी आठ किमी रह जाएगी। अभी सिसवा जाने के लिए कुशीनगर के लोगों को 15 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। सब्जी व केला व्यवसायियों को काफी परेशानी होती है। स्कूली बच्चे जर्जर पुल से होकर विद्यालय आते जाते हैं।

loksabha election banner

क्या कहते हैं सीमावर्ती गांव के लोग

रामपुर गोनहा गांव के मेहंदी हसन कहते हैं कि छोटी गंडक में मदरहवां घाट पर अस्थायी पुल से लोग आते-जाते हैं। बारिश में जब नदी में पानी बढ़ता है तो बड़ी दिक्कत होती है। मदरहवां के दीपक मौर्य ने कहा कि खड्डा व सिसवा ब्लाक के लोगों को आने-जाने के लिए 15 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। पुल बन जाने से दूरी आधी हो जाएगी। रामपुर गोनहा के श्रीनिवास कुशवाहा ने कहा कि सब्जी और केला के व्यवसायी खड्डा से सिसवा बाजार में जाते-आते हैं। मदरहवां घाट पर पुल न होने की वजह से उन्हें दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ता है। खड्डा के अब्दुल कादिर ने विधायक जटाशंकर त्रिपाठी की पहल की सराहना की। कहा कि पुल बनने से राह आसान हो जाएगी।

एयरपोर्ट टू फोरलेन सड़क निर्माण में आई तेजी

कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मार्च में उड़ान की संभावना देख लोक निर्माण विभाग भी सक्रिय हो गया है। विभाग ने एयरपोर्ट को फोरलेन से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य तेज कर दिया है। शासन ने कार्य पूरा करने के लिए मार्च माह की ही अवधि निर्धारित की है। लोक निर्माण विभाग को एक किमी लंबी व 30 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करने के लिए सरकार ने 21 करोड़ का बजट दिया है।

लो-लैंड में मिट्टी भराई व समतलीकरण का चल रहा कार्य

अभी सड़क के लो-लैंड में मिट्टी भराई व समतलीकरण का कार्य चल रहा है। अभियंताओं का कहना है कि मिट्टी का कार्य मानक अनुरूप पूर्ण हो जाने के बाद गिट्टी का कार्य शुरू होगा।इस सड़क के निर्माण के लिए विशनपुर बिंदवलिया गांव व शाहपुर के 97 किसानों की 2.386 हे.भूमि अधिग्रहित की गई है। सड़क बन जाने के बाद एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्री शहर के बाहर-बाहर ही फोर लेन पहुंच अपने गंतव्य को रवाना हो सकेंगे। कुशीनगर तीर्थाटन करने आने वाले भारतीय व विदेशी पर्यटकों को भी शहर के व्यस्त ट्रैफिक का सामना नही करना पड़ेगा। एयरपोर्ट के पुराने मार्ग से कुशीनगर की तीन किमी दूरी तय करने में घंटे भर का समय जाया होता है। सड़क बन जाने के बाद पर्यटक यह दूरी पांच मिनट में तय कर सकेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हेमराज ने बताया कि मार्च माह में कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। सड़क के साथ सर्विस लेन भी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.