Move to Jagran APP

दलबदलू नेताओं का कुछ न ठिकाना, मिला न मलाई तो हो गए रवाना....

कुशीनगर में फाजिलनगर ब्लाक के तरुअनवा धरम टोला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में 17 जनवरी को प्रखर साहित्य संगम द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 10:15 AM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 10:15 AM (IST)
दलबदलू नेताओं का कुछ न ठिकाना, मिला न मलाई तो हो गए रवाना....
दलबदलू नेताओं का कुछ न ठिकाना, मिला न मलाई तो हो गए रवाना। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। कुशीनगर में फाजिलनगर ब्लाक के तरुअनवा धरम टोला स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में 17 जनवरी को प्रखर साहित्य संगम द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

loksabha election banner

सरस्‍वती वंदना से हुई कवि सम्‍मेलन की शुरुआत

शुभारंभ मां सरस्वती की वाणी वंदना से कवि आकाश महेशपुरी ने किया। कन्हैया लाल सरस ने अपनी रचना कुर्बानियां तो हमने भी दी हैं साहब...फर्क बस इतना है कि तुमने सपनों के लिए दी और मैंने अपनों के लिए, सुनाया। कवि संतोष गुप्ता संगम ने अपनी रचना - देवता न जमीं पे हैं उनसा कोई, सजदा मां बाप का किया जाए, सुनाया। कवि अवध किशोर "अवधू" ने अपनी रचना - भाई जाडा के जनम होला चढ़ते कुआर... कातिक भर लइका रहे, पावत खूब दुलार को सुनाया। कवि रामचंद्र गुप्त ने, दलबदलू नेताओं का कुछ न ठिकाना, मिला न मलाई तो हो गए रवाना, को सुनाया तो जोरदार तालियां बजीं। शंभू मिश्रा, नागेंद्र पांडेय, नंदलाल सिंह, बनारसी दास, रामचंद्र यादव, रामनारायण गुप्त, नथुनी राव आदि ने भी अपनी रचनाएं सुनाईं।

फ्लैग मार्च कर सहयोग की अपील

विधानसभा चुनाव व कोरोना गाइड लाइन के पालन के मद्देनजर तुर्कपट्टी पुलिस व रिजर्ब बल ने कस्बों, बाजारों व प्रमुख चौराहों पर फ्लैग मार्च कर आमजन से सहयोग की अपील की। सोमवार को दोपहर बाद थानाध्यक्ष जेपी पाठक के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च थाना परिसर से छहूं, रुदवलिया, महुंअवा कारखाना, गुरवालिया बाजार, जोकवा, देवपोखर, गुरवालिया, राजापाकड़ बाजार में पहुंचा। फ्लैग मार्च के दौरान बाजार व कस्बों में उपस्थित आमजन से अपील किया कि कोरोना गाइड लाइन का पालन सभी के लिए जनहित में बेहद आवश्यक है।

कोरोना से बचाव की दी गई नसीहत

मास्क का सदा प्रयोग करें, भीड़भाड़ वाले जगहों से बचें। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए शांति की अपील करते हुए कहा कि जनता निर्भीक रहे। अराजक तत्व पुलिस की रडार पर हैं। एसआई आकाश गिरि, गिरधारी यादव, आशुतोष जायसवाल, कांस्टेबल दिनेश चंद यादव, विश्वनाथ ठकुराई, अरविंद राय, विनोद यादव, संजय यादव, सोनू, अनुराग सिंह, दीपचंद्र, संदीप, महिला कांस्टेबल साधना गिरि, अंजलि सिंह, सृष्टि आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.