गोरखपुर , जेएनएन । तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। रविवार को कोरोना संक्रमण के कुल 1225 नमूनों की जांच हुई। 986 निगेटिव व 239 में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह अब तक एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है। इसमें केवल शहर के 136 मरीज हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3644 हो गई है। 68 की मौत हो चुकी है। 1015 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। 851 लोग होम आइसोलेशन से मुक्त हो गए हैं। 1710 लोगों का इलाज चल रहा है। सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की।
पूर्वांचल के जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आरडी मुखीजा की पत्नी 65 वर्षीय मीनाक्षी मुखीजा का कोरोना से दिल्ली के मैक्स हास्पिटल में निधन हो गया। डॉ. मुखीजा, उनके बेट व बहू भी संक्रमित हैं, उनका मैक्स में इलाज चल रहा है।
गैलेंट इस्पताल के पार्टनर 64 वर्षीय श्याम मनोहर अग्रवाल भी कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे, उनका भी रविवार को निधन हो गया। उनकी संक्रमित पत्नी का उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीसरी मौत 45 वर्षीय मीरा देवी की हुई है।
गोरखपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे