Move to Jagran APP

Doctor's advice: हृदय रोगियों के लिए अधिक खतरनाक है कोरोना संक्रमण Gorakhpur News

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आसिफ शकील के अनुसार हृदय रोगियों के लिए कोरोना का संक्रमण अधिक खतरनाक होता है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 21 Sep 2020 10:39 AM (IST)Updated: Mon, 21 Sep 2020 01:33 PM (IST)
Doctor's advice: हृदय रोगियों के लिए अधिक खतरनाक है कोरोना संक्रमण Gorakhpur News
Doctor's advice: हृदय रोगियों के लिए अधिक खतरनाक है कोरोना संक्रमण Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। दैनिक जागरण के कार्यक्रम ‘हैलो’ डॉक्टर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आसिफ शकील से लोगाें ने उनसे हृदय रोग व कोरोना के बारे में सवाल किए। डॉ. शकील ने सभी को संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम की सलाह देते हुए कोरोना से बचकर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सुबह-शाम टहलें और खुशनुमा माहौल में रहें। कोरोना हृदय को भी प्रभावित कर सकता है। हार्ट अटैक का भी कारण बन सकता है। इसलिए हृदय रोगियों को कोरोना से बचकर रहने की जरूरत है।

loksabha election banner

सवाल- सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सीटी जैसी आवाज भी आती है। -रामकुमार माली, गोरखपुर

जवाब- हृदय रोग में इस तरह की समस्या नहीं होती। किसी चेस्ट फिजिशियन को दिखा लें।

सवाल- पीठ से दर्द उठता है। बाएं सीने से हाेते हुए दाएं सीने तक आ जाता है। -अनिरुद्ध पांडेय, भीटी खोरिया

जवाब- आराम करने और चलने-फिरने दोनों स्थितियों में यदि दर्द हाेता है तो ईसीजी कराकर किसी फिजिशियन को दिखा लें। उनके परामर्श के अनुसार किसी डॉक्टर को दिखाएं।

सवाल- शनिवार की रात खाना खाकर सोए तो बहुत पसीना हुआ। गले के पास सूजन भी है। -राधेश्याम, रामजानकी नगर

जवाब- आप शुगर की जांच करा लें और किसी डॉक्टर को दिखा लें।

सवाल- मेरी माताजी की उम्र 70 साल है। कभी-कभी रात में उनके सीने में दर्द होता है। -डीके गुप्ता, लालडिग्गी

जवाब- सीना रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।

सवाल- आधा किलोमीटर चलने में सांस फूलने लगती है। मेरा ब्लड प्रेशर 191-140 है। -वीके श्रीवास्तव, रामजानकी नगर

जवाब- आपका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। तत्काल किसी डॉक्टर से मिलकर इसे कंट्रोल करें। इसके बाद सीना रोग विशेषज्ञ को दिखाएं।

सवाल- मुझे शुगर है। परिवार में कई लोगों को कोरोना संक्रमण हो गया था। इसे लेकर बहुत घबराहट होती है।

जवाब- इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। बीमारी होती है तो उसका इलाज भी होता है। खुश रहिए और परिवार में खुशनुमा माहौल बनाइए। सकारात्मक सोच रखिए।

सवाल- मुझे पांच दिन से खांसी व बुखार है। यह कोरोना तो नहीं? -जीवन जैक्सन, गोला बाजार

जवाब- बुखार व खांसी का मतलब कोरोना नहीं है। यह वायरल फीवर का समय चल रहा है। एहतियात के तौर पर कोरोना जांच करा सकते हैं।

सवाल- पेशाब में दिक्कत महसूस हो रही है। -केके शर्मा, सिद्धार्थ नगर

जवाब- किसी यूरोलॉजिस्ट को दिखा लें।

सवाल- चलते समय कभी-कभी लड़खड़ा जाते हैं। ब्लड प्रेशर, शुगर नहीं है। उम्र 75 वर्ष है। -विश्वकांत त्रिपाठी, खजनी

जवाब- किसी फिजिशियन से परामर्श लें।

सवाल- पीजीआइ में मैंने एंजियोप्लास्टी करवाई है। कोरोना के नाते वहां जा नहीं पा रहे हैं। यहां किसी को दिखा सकते हैं। -शिवेश्वर, झारखंडी

जवाब- बेहतर होगा कि आप पीजीआइ में ही दिखाएं। पता कर लीजिए, उन लोगों ने टेली मेडिसिन के नंबर भी जारी किए हैं। ऑनलाइन बात कर सकते हैं।

सवाल- कभी-कभी सांस लेने में दिक्कत होती है। -लालजी, फर्टिलाइजर

जवाब- चेस्ट फिजिशियन को दिखा लें।

इन बातों पर दें खास ध्यान

हृदय रोगी कोरोना से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतें।

कोविड फेफड़े को प्रभावित करता है। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर कम हो जाता है तो हृदय को ज्यादा काम करना पड़ता है। इससे वह थक जाता है और मरीज की परेशानी बढ़ने लगती है।

कोरोना वायरस के चलते हृदय की धमनियों के ब्लाकेज अपनी जगह से हिल जाते हैं। इसकी वजह से सीने में दर्द व सांस लेने में दिक्कत आने लगती हैं।

यदि संक्रमण हो गया है तो हृदय की धड़कन कम हो सकती है। कुछ मामलों में पेसमेकर भी लगाना पड़ सकता है। चलने या काम करने पर सीना भारी लगे या धड़कन बढ़ जाए तो इसे हल्के में न लें। तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। जिन लोगों में शुगर, ब्लड प्रेशर व वजन बढ़ा है, उसे नियंत्रित करें। तेल, घी, चिकनाई से परहेज करें। दूध भी मलाई निकालकर पीएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.