Move to Jagran APP

गोरखपुर-बस्ती मंडल में रसोई गैस की किल्लत, ब्लैक खरीदने की नौबत

गोरखपुर और बस्ती मंडल में रसोई गैस की किल्लत हो गई है। उपभोक्ता ब्लैक में खरीदने को मजबूर हैं। अधिकारी का कहना है किल्लत दूर होगी।

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Mar 2019 08:18 AM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:18 AM (IST)
गोरखपुर-बस्ती मंडल में रसोई गैस की किल्लत, ब्लैक खरीदने की नौबत
गोरखपुर-बस्ती मंडल में रसोई गैस की किल्लत, ब्लैक खरीदने की नौबत

गोरखपुर, जेएनएन। इंडियन आयल की एजेंसियों पर रसोई गैस सिलेंडर के लिए मारामारी बढ़ने लगी हैं। बुकिंग के 20 दिनों बाद भी सिलेंडर मिलना मुश्किल है। लगन और त्योहार के मौसम में सिलेंडरों की कमी होने से उपभोक्ताओं के सामने ब्लैक खरीदने की नौबत आ गई है।

loksabha election banner

रसोई गैस सिलेंडर की कमी दिसंबर महीने के आखिर में शुरू हुई। तब से लगातार समस्या बढ़ती गई। अफसरों की अनदेखी के कारण एजेंसियों को निर्धारित से काफी कम मात्रा में सिलेंडर की आपूर्ति मिलने लगी। इसका परिणाम यह हुआ कि बैकलॉग (सिलेंडर की बुकिंग और मिलने वाले दिन के बीच का समय) लगातार बढ़ता गया।

होली में भी रह सकती है किल्लत

सिलेंडरों की पर्याप्त आपूर्ति न होने के कारण आने वाले दिनों में संकट और गहरा सकता है। होली में सिलेंडर की कमी के कारण समस्या बढ़नी तय है। इसके बाद भी अफसर व्यवस्था को ठीक करने की दिशा में कोई काम नहीं कर रहे हैं।

सिर्फ लखनऊ से आ रहे सिलेंडर

गोरखपुर को लखनऊ के साथ इलाहाबाद से रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति होती। वर्तमान में इलाहाबाद में प्लांट बंद होने के कारण लखनऊ से आपूर्ति हो रही है। लखनऊ से मांग की तुलना में आधी आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है।

150 ट्रक सिलेंडर की जरूरत

गोरखपुर-बस्ती मंडल में इंडियन आयल के रोजाना तकरीबन 150 ट्रक सिलेंडर (एक ट्रक में तीन सौ सिलेंडर होते हैं) की जरूरत होती है। वर्तमान में 70-80 ट्रक सिलेंडर ही मिल पा रहे हैं।

भारत और एचपी में दिक्कत नहीं

भारत पेट्रोलियम और हिदुस्तान पेट्रोलियम में पर्याप्त आपूर्ति मिलने के कारण कोई दिक्कत नहीं है। इसकी वजह दोनों कंपनियों का बाटलिंग प्लांट गोरखपुर क्षेत्र में होना है। इंडियन आयल का बाटलिंग प्लांट शुरू न हो पाने के कारण दिक्कत सिर्फ इसी के उपभोक्ताओं को है।

यह है उपभोक्ताओं की संख्या

जिला आइओसी बीपीसी एचपीसी

बस्ती 111886 132939 146558

देवरिया 276729 135223 194740

गोरखपुर 465809 163750 280235

कुशीनगर 330712 118024 213144

महराजगंज 158651 66033 199012

संतकबीरनगर 115107 7140 109761

सिद्धार्थनगर 171110 41462 184699

कुल संख्या 1630004 664571 1328149

नोट- आइओसी- इंडियन आयल कारपोरेशन

बीपीसी- भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन

एचपीसी- हिदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन

समाधान के लिए यहां करें फोन

रसोई गैस से जुड़ी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 18002333555 पर फोन करें

वाट्सएप नंबर - 9161956141 पर कनेक्शन नंबर और बुकिंग तिथि के साथ समस्या भेज सकते हैं

आपूर्ति शीघ्र सामान्य होगी

इंडियन ऑयल के सीनियर एरिया मैनेजर रमेश कुमार का कहना है कि सब्सिडी के लिए साल का आखिरी महीना होने के कारण रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग काफी तेजी से हो रही है। इस कारण बैकलॉग लंबा दिख रहा है। फिर भी किसी को सिलेंडर मिलने में दिक्कत नहीं हो रही है। जल्द ही आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.