Move to Jagran APP

Electricity corporation: ऐसी छूट, नहीं मच पा रही लूट Gorakhpur News

निगम को उम्मीद थी कि ज्यादातर उपभोक्ता इसका फायदा उठाएंगे लेकिन 15 दिसंबर 2020 से शुरू हुई योजना 26 दिन बीतने के बाद भी अब तक जितने लोगों ने छूट का लाभ उठाया है उसका दोगुना लोग सीधे बिल जमा कर चुके हैं।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 01:34 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 01:34 PM (IST)
बिजली निगम के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। बिजली निगम की ओर से शुरू की गई कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना उपभोक्ताओं में पैठ नहीं बना पा रही है। योजना शुरू हुए 25 दिन बीत चुके हैं लेकिन अब तक जितने उपभोक्ताओं ने इसका फायदा लिया है, उससे दोगुना से ज्यादा उपभोक्ता सीधे बिल जमा कर चुके हैं।

loksabha election banner

बिजली निगम ने वाणिज्यिक, संस्थाओं और उद्योगों की श्रेणी वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में सौ फीसद छूट देना शुरू किया है। कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना के नाम से चल रही योजना में पंजीकरण की आखिरी तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। निगम को उम्मीद थी कि ज्यादातर उपभोक्ता इसका फायदा उठाएंगे लेकिन 15 दिसंबर 2020 से शुरू हुई योजना 26 दिन बीतने के बाद भी अब तक जितने लोगों ने छूट का लाभ उठाया है, उसका दोगुना लोग सीधे बिल जमा कर चुके हैं।

काफी समय से हो रही थी मांग

कोरोना के कारण मार्च में लाकडाउन शुरू हो गया। इस कारण वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, निजी संस्थाएं और उद्योग पूरी तरह बंद हो गए। लाकडाउन में ढील मिली तो सभी उपभोक्ताओं ने बंदी की अवधि के फिक्स चार्ज को पूरी तरह माफ करने की मांग शुरू कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद बिजली निगम के अफसरों ने एकमुश्त समाधान योजना शुरू की।

31 जनवरी तक होना है पंजीकरण

समाधान योजना में 31 जनवरी तक पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ता का सरचार्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। पंजीकरण कराते समय उपभोक्ता को कुल बिल के रकम का 30 फीसद जमा करना होगा। बाकी रुपये 28 फरवरी तक जमा करने होंगे। यदि इस अवधि में रुपये न जमा हुए तो सरचार्ज को दोबारा बिल में जोड़ लिया जाएगा। अधीक्षण अभियंता यूसी वर्मा का कहना है कि योजना का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को जानकारी देकर पंजीकरण कराया जा रहा है। कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना की श्रेणी में आने वाले सभी उपभोक्ताओं को योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है।

फैक्ट फाइल

खंड       उपभोक्ता  बकाया    लाभ लिया सीधे जमा

टाउनहाल  9719     3709.43  226        2374

बक्शीपुर   6891     5319.73   255        66

मोहद्दीपुर 1900     729.54    84         448

राप्तीनगर   3369    1675.20   210        835


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.