Move to Jagran APP

UP Panchayat Election: कांग्रेस ने जारी की 50 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची Gorakhpur News,

UP Panchayat Election उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। जिले की 68 सीटों के मुकाबले 50 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 04 Apr 2021 11:20 AM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 08:52 AM (IST)
UP Panchayat Election: कांग्रेस ने जारी की 50 जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची Gorakhpur News,
कांग्रेस ने गोरखपुर में पंचायत चुनाव के प्रत्‍याशियों की सूची जारी कर दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव के नामांकन की आखिरी तिथि के एक दिन पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लडऩे के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की। जिले की 68 सीटों के मुकाबले 50 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है।

loksabha election banner

इन्हें मिला टिकट

पिपराइच प्रथम से सोनिया सिंह, पिपराइच द्वितीय से रंभू पासवान, पिपराइच तृतीय से द्विजराम पांडेय, पिपराइच एवं भटहट से विजय राजभर, भटहट द्वितीय से सरिता निषाद, भटहट तृतीय से नीलम तिवारी, भटहट एवं चरगांवा से मोहम्मद वकील, चरगांवा प्रथम से शेखर यादव, चरगांवा तृतीय से मंजू देवी, जंगल कौडिय़ा द्वितीय से अजय शुक्ल, जंगल कौडिय़ा बरोहिया जितेंद्र कुमार यादव, बरोहिया कैंपियरगंज गणेश पटेल, कैंपियरगंज द्वितीय से पूनम यादव, कैंपियरगंज तृतीय से सरस्वती देवी, कैंपियरगंज चतुर्थ से गजराज साहनी, पाली प्रथम से राममिलन, पाली द्वितीय से चंद्रशेखर निषाद, पाली एवं सहजनवां से अंकुर दुबे, सहजनवां प्रथम से सावन, सहजनवां से संतोष कुमार केसरी, पिपरौली तृतीय से शैलेंद्र कुमार, खजनी प्रथम अमन कुमार, खजनी द्वितीय से सुभावती देवी, खजनी एवं बेलघाट से रुखसाना खातून, बेलघाट द्वितीय से राजेश्वरी देवी, बेलघाट तृतीय से साधना, उरुवा प्रथम से बालेंदु ओझा, उरुवा द्वितीय से रेहाना बेगम, उरुवा एवं गोला से कृष्ण मुरारी, गोला प्रथम से समीर कुमार, गोला द्वितीय से प्रमोद कुमार, बड़हलगंज प्रथम से जय सिंह, बड़हलगंज द्वितीय से मनोज तिवारी, गगहा द्वितीय से बैजनाथ, गगहा तृतीय से तपेश्वर प्रसाद, गगहा एवं बासगांव से बिंदू देवी, बासगांव प्रथम से पुष्पा देवी, बासगांव द्वितीय से आचार्य शंकर प्रसाद, कौड़ीराम प्रथम से सत्यपाल शाही, कौड़ीराम तृतीय से अरविंद कुमार रावत, कौड़ीराम एवं ब्रह्मपुर से अनूप साहनी, ब्रह्मपुर प्रथम चंद्रशेखर यादव, ब्रह्मपुर द्वितीय से अनवर अली, ब्रह्मपुर तृतीय से सुनीता देवी, ब्रह्मपुर खोराबार राजेंद्र यादव, खोराबार प्रथम रिंक देवी, खोराबार द्वितीय से बिंदु कुमारी, सरदारनगर प्रथम से श्रीमती देवी जायसवाल, सरदारनगर द्वितीय सिद्धार्थ सिंह, सरदारनगर तृतीय अंगद पासवान को टिकट मिला है।

पहली बार सभी सीटों पर लड़ रही है कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पहली बार कांग्रेस जिले के सभी जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव लड़ रही है। बचे 18 पदों पर रविवार सुबह प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

इन वार्डों में नहीं घोषित हुए प्रत्याशी

5, 10, 12, 15, 17, 26, 27, 28, 30, 33, 35, 38, 41, 47, 48, 49, 55, 57

कांग्रेस ने प्रत्याशियों को किया सम्मानित

जिला पंचायत चुनाव में नामांकन करने वाले 11 प्रत्याशियों को कांग्रेस कमेटी ने सम्मानित किया। ट्रांसपोर्टनगर स्थित कार्यालय में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने बताया कि कांग्रेस सभी सीटों पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेगी। इस दौरान प्रदेश महासचिव त्रिभुवन नरायण मिश्र, महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, दिलीप कुमार निषाद, तौकीर आलम, अनुराग पांडेय, साहिल विक्रम तिवारी, ऊषा श्रीवास्तव, महेंद्र नाथ मिश्र, धर्मराज चौहान, शैलेंद्र कुमार, सुभावती देवी, प्रमोद कुमार, विकास राय आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.