Move to Jagran APP

सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंडल को आज देंगे 478 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

CM Yogi Adityanath Visit To Gorakhpur सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर रविवार को दोपहर बाद गोरखपुर आ सकते हैं। दो दिनों में मुख्यमंत्री गोरखपुर मंडल को 478 करोड़ रुपये से अधिक के लागत की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sun, 04 Jul 2021 07:02 AM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 09:12 AM (IST)
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर मंडल को आज देंगे 478 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फाइल फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में गोरखपुर मंडल को करीब 478.12 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। खोराबार क्षेत्र के आदर्श इंटर कालेज बेलवार में आयोजित कार्यक्रम में तरकुलानी रेग्युलेटर सहित ङ्क्षसचाई विभाग की मंडल में 274.46 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद सहजनवां में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 203.66 करोड़ रुपये लागत की 79 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसमें 7.78 करोड़ की छह परियोजनाओं का लोकार्पण एवं करीब 195.88 करोड़ रुपये लागत की 73 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं चिल्लूपार, बांसगांव, खजनी व सहजनवां विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी हैं।

loksabha election banner

रविवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे। वहां गुरु गोरखनाथ की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सोमवार की सुबह मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। उसके बाद सुबह 11 बजे खोराबार क्षेत्र में आदर्श इंटर कालेज बेलवार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वह तरकुलानी रेग्युलेटर का निरीक्षण भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए देर रात तक ह्यूम पाइप डालकर बेलवार गांव में नाली बनाई गई। इस काम में पंचायती राज विभाग के 55 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

अधिकारियों ने भी रात को निरीक्षण किया। बेलवार में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री खजनी के झुडिय़ा तिवारी गांव पहुंचेंगे और वहां संतकबीरनगर के पूर्व सांसद स्व. शरद त्रिपाठी के स्वजन से मिलकर ढांढस बंधाएंगे। झुडिय़ा से निकलकर मुख्यमंत्री सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में आयोजित विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होकर विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। यहां से मुख्यमंत्री के गोरखनाथ मंदिर आने की सूचना है।

इन परियोजनाओं का सोमवार लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

1. 84.86 की लागत से जिले में राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित मलौनी बांध के किमी संख्या 30.300 पर तरकुलानी रेगुलेटर के समीप बाढ़ के पानी की निकासी के लिए पंङ्क्षपग स्टेशन का निर्माण।

2. 15.55 करोड़ की लागत से गोरखपुर जिले में घाघरा नदी के बाएं तट पर बने शाहपुर-खडग़पुर सोपाई तटबंध की सुरक्षा के लिए किमी 11.425 से किमी 12.175 तक नदी रिवेटमेंट एवं स्लोप पिङ्क्षचग कार्य।

3. 102.47 करोड़ की लागत से गोरखपुर जिले में घाघरा नदी के बाएं तट पर स्थित शाहपुर-खडग़पुर सोपाई तटबंध पर किमी 12.225 से किमी 12.725 तक नदी रिवेटमेंट एवं स्लोप पिङ्क्षचग कार्य।

4. 5.10 करोड़ की लागत से गोरखपुर जिले में राप्ती के बांए तट पर स्थित ग्राम समूह खड़ेसरी, बुढऩपुरा, तप्सी कुटी तथा ग्राम गोपलामार, डेरवा, झाझशिव व डुमरी को कटान से सुरक्षा के लिए कार्य।

5. 4.61 करोड़ की लागत से गोरखपुर जिले में राप्ती नदी के बाएं तट पर बढय़ाकोठा तटबंध के किमी 12.720 से किमी 12.880 के मध्य कटान निरोधक कार्य।

6. 4.40 करोड़ की लागत से महराजगंज जिले में रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित डोमरा जर्दा ङ्क्षरग बांध के किमी 0.460 से 0.760 के मध्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य।

7. 1.87 करोड़ रुपये की लागत से महराजगंज जिले में रोहिन नदी के बाएं तट पर निर्मित डोमरा जर्दा ङ्क्षरग बांध के किमी 12.750 से 12.850 के मध्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य।

8. 6.16 करोड़ रुपये लागत से महराजगंज जिले के रोहिन नदी के दाएं तट पर निर्मित भगवानपुर बांध की सुरक्षा हेतु किमी 1.600 से किमी 1.720 तथा किमी 2.300 से किमी 2.420 के मध्य 6 स्टड निर्माण।

9. 38.50 लाख रुपये की लागत से महराजगंज जिले में चौधरी चरण ङ्क्षसह निरीक्षण गृह ङ्क्षसचाई कालोनी परिसर का पुनरोद्धार।

10. 11.95 करोड़ की लागत से देवरिया जिले में गुर्रा नदी के बाएं तट पर निर्मित पांडेय माझा जोगिया तटबंध के किमी 3.930 से किमी 4.350 तथा किमी 5.900 से किमी 6.000 के मध्य ग्राम माझा भीमसेन के पास तटबंध के बाढ़ सुरक्षार्थ कार्य।

आरटीओ के नए भवन का भी होगा लोकार्पण

गीडा क्षेत्र में निर्मित आरटीओ के नए कार्यालय भवन का भी मुख्यमंत्री सोमवार को लोकार्पण करेंगे। मुरारी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के जरिए भी इसका भी लोकार्पण किया जाएगा। पांच करोड़ 73 लाख 84 हजार रुपये की लागत से इस भवन का निर्माण किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.