Move to Jagran APP

आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री, देंगे 179.2 करोड़ की सौगात, Gorakhpur News

मुख्‍यमंत्री दोपहर 12 बजे बढ़या ठाठर घाट पर पहुंचें।उसके बाद लोकार्पण करेंगे। गोरखपुर व संतकबीर नगर की 148.63 करोड़ की नौ परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Tue, 03 Dec 2019 11:04 AM (IST)Updated: Tue, 03 Dec 2019 11:04 AM (IST)
आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री, देंगे 179.2 करोड़ की सौगात, Gorakhpur News
आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री, देंगे 179.2 करोड़ की सौगात, Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर व संतकबीरनगर के निवासियों को 179.2 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। गोरखपुर व संतकबीर नगर की 148.63 करोड़ की नौ परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे। इसके अलावा दोनों जनपदों में 30.56 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। मुख्‍यमंत्री दोपहर 12 बजे बढ़या ठाठर घाट पर पहुंचें।उसके बाद लोकार्पण करेंगे।

loksabha election banner

इनका होगा लोकार्पण

जनपद गोरखपुर में पीपीगंज-मेंहदावल मार्ग पर राप्ती नदी सेतु बढय़ा ठाठर घाट सेतु के पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य का निर्माण (14.52 करोड़)। केंद्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत सोनबरसा-पिपराइच मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य (19.58 करोड़। केंद्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत करमैनी-बलुआ-खड़खडिय़ा मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (29.63 करोड़) । राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत धानी-खड़खडिय़ा-विश्रामपुर चौराहा मरहठा मार्ग (अन्य जिला मार्ग) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (15.59 करोड़)। केंद्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत कंटाइन मां स्थान बीएमटी मार्ग से नतवर-पडरहवा-फरदहनी-मंगरू चौराहा जसवल तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (29.76 करोड़)। केंद्रीय मार्ग निधि योजनान्तर्गत जंगल कौडिय़ा ब्लाक मुख्यालय से मजनू डोहरिया होते हुए डोमिनगढ़ पुल तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (34 करोड़)।

यहां होगा शिलान्यास

राज्य योजना (सामान्य) के अंतर्गत जंगल कौडिय़ा से तुर्कवलिया होते हुए जसवल चौराहा (अन्य जिला मार्ग) तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (14.16 करोड़) होगा।

जनपद संतकबीर नगर (लोकार्पण)

विधायक निधि योजनांतर्गत बढय़ा ठाठर में गोशाला निर्माण कार्य (57.54 लाख)। राज्य योजनांतर्गत मेंहदावल बस स्टेशन का निर्माण कार्य (2.6 करोड़) राज्य योजनांतर्गत परसा पांडेय में इंटर कालेज का निर्माण कार्य (2.38 करोड़)।

जनपद संतकबीर नगर में यहां होगा शिलान्‍यास

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजनांतर्गत परसा शुक्ल ग्राम पंचायत योजना (1.68 करोड़)। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजनांतर्गत करौदा पंचायत योजना (1.52 करोड़)। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजनांतर्गत लोहरसन पंचायत योजना (2.65 करोड़)।राज्य योजनांतर्गत अग्निशमन केंद्र मेंहदावल के आवासीय भवनों का निर्माण कार्य (10.54 करोड़)। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.