Move to Jagran APP

Today's Major Programs In Gorakhpur: कोविड 19 पर नियंत्रण के लिए मंडलीय समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री, जानिए शहर में क्या होगा खास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 10 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज में कोविड 19 पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए गोरखपुर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मंडलायुक्त जिलाधिकारी एडी हेल्थ मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sat, 10 Apr 2021 06:15 AM (IST)Updated: Sat, 10 Apr 2021 06:15 AM (IST)
Today's Major Programs In Gorakhpur: कोविड 19 पर नियंत्रण के लिए मंडलीय समीक्षा करेंगे मुख्यमंत्री, जानिए शहर में क्या होगा खास
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार सुबह 10 बजे मेडिकल कालेज में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह 10 बजे बीआरडी मेडिकल कालेज में कोविड 19 पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा के लिए गोरखपुर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मंडलायुक्त, चारों जिलों के जिलाधिकारी, एडी हेल्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री मेडिकल कालेज में बनाए गए कोविड अस्पताल का निरीक्षण भी करेंगे। प्रयागराज एवं वाराणसी में कोरोना पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा करने के बाद शुक्रवार शाम गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ का दर्शन किया एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर आशीर्वाद लिया। बीआरडी में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री कोरोना पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री गेहूं खरीद की तैयारियों के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं। संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री शहर में किसी कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

loksabha election banner

पुरस्कृत होंगे विजयी प्रतिभागी और टीम

यांत्रिक कारखाना क्रीड़ा सप्ताह के तहत शुक्रवार को लोको ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सीडब्लूएम एकादश ने क्रीड़ा अधिकारी की टीम को 43 रन से हरा दिया। सीडब्लूएम एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवर में 161 रन का स्कोर खड़ा किया। वीर बहादुर सिंह ने 116 रन व मुख्य कारखाना प्रबंधक अतुल चंद्र बेसरा ने 35 रन बनाए। जवाब में क्रीड़ा अधिकारी की टीम 118 रन पर ही सिमट गई। सहायक क्रीड़ा अधिकारी अनुज मिश्रा ने सर्वाधिक 40 और उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर अनुभव पाठक ने 22 रन बनाए। बैडमिंटन के एकल मुकाबले में चंदन तिवारी ने धर्मेंद्र को हराया। शतरंज में कमलेश कुमार और उर्मिला यादव ने बाजी मारी। क्रीड़ा सचिव अजय कुमार यादव के अनुसार शनिवार को कारखाना स्थित ट्रेनिंग सेंटर में पूर्वाह्न 10.30 बजे से विजयी प्रतिभागियों व टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।

सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह के उर्स में नहीं निकलेगा जुलूस

कोरोना की वजह से हजरत सैयद गाजी मोमिन शीश अली शाह के उर्स के मौके पर निकलने वाले चादर व गागर के जुलूस को स्थगित कर दिया गया है। शनिवार के जाफरा बाजार स्थित शीश महल से जुलूस निकलना था। अब दरगाह पर शनिवार एवं रविवार को सिर्फ कुल शरीफ एवं फातिमा का प्रोग्राम होगा। दरगाह के सेवक सज्जाद अली रहमानी ने गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अकीदतमंद दरगाह पर कुल शरीफ, नियाज और फातिमा का रस्म पूरी कर अपनी हाजिरी दर्ज कराएंगे। दरगाह पर मास्क के अलावा सैनिटाइजर का भी इंतजाम किया गया है।

पांच घंटे गुल रहेगी बिजली

देवरिया रोड के चौड़ीकरण में बाधक बिजली के पोल शनिवार को हटाए जाएंगे। इस कारण सहारा एस्टेट उपकेंद्र और रानीडीहा फीडर सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक बंद रहेंगे। यह जानकारी नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय मोहद्दीपुर के अधिशासी अभियंता वीके चौधरी ने दी। उन्होंने कटौती क्षेत्र में आने वाले उपभोक्ताओं से समय से बिजली संबंधी कार्य निपटाने का अनुरोध किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.