Move to Jagran APP

गरीब बेटियों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: पंकज चौधरी

मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने कहा हर मां-बाप का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से हो। मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना इस सपने को सच कर रही है और गरीब मां-बाप सहित बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहीं हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 13 Oct 2021 09:40 PM (IST)Updated: Wed, 13 Oct 2021 09:40 PM (IST)
गरीब बेटियों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: पंकज चौधरी
गरीब बेटियों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: पंकज चौधरी

महराजगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 233 जोड़ों की शादी नगर के एक मैरज हाल में धूमधाम से रीति- रिवाज के साथ कराई गई। वर-वधू एक साथ परिणय सूत्र में बंधे, तो पूरा पंडाल मांगलिक गीत और आशीर्वचनों से जहां गूंज उठा, वहीं विदाई के समय सभी की आंखें सजल रहीं। इस दौरान हिदू, बौद्ध और मुस्लिम की हुई शादी में सर्वधर्म समभाव की झलक नजर आई।

loksabha election banner

सुबह आठ बजे से ही समारोह स्थल पर वर-वधू पक्ष एकत्रित होने लगे। विवाह संस्कार का दृश्य हृदयस्पर्शी व मनोरम रहा। प्रत्येक वेदी पर रंग बिरंगे पोषाकों में सजे दूल्हा का द्वारपूजा किया गया। फिर वधू का श्रृंगार कर बेदी तक लाया गया। इस दरम्यान दूल्हा-दुल्हन के परिजन गीत गाते हुए हंसी ठिठौली भी करते रहे। रीति रिवाजों से मंत्रोच्चार के बीच शादी हुई, तो उपस्थितजन ने पुष्प वर्षा कर वर-वधू को आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।

मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी ने कहा हर मां-बाप का सपना होता है कि बेटी की शादी धूमधाम से हो। मुख्यमंत्री की सामूहिक विवाह योजना इस सपने को सच कर रही है और गरीब मां-बाप सहित बेटियों के लिए वरदान साबित हो रहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति की जरूरत को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हुए बच्ची के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई का खर्च वहन कर रही है। उसके वयस्क होने पर विवाह के लिए सामूहिक विवाह का आयोजन कर गरीब बेटियों की शादी करा रही है। पात्र लोग सरकार की योजना का लाभ उठाएं और अपना जीवन खुशहाल बनाएं।

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि सरकार सभी वर्ग के लिए कार्य कर रही है। साथ ही अनेक जनकल्याणकारी योजना के माध्यम से जन-जन को लाभान्वित करने का भी काम कर रही है। सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि वर-वधू खुशहाल जीवन व्यतीत करें, साथ ही सरकार के इस पहल का प्रचार प्रसार भी करें, ताकि अन्य जरूरतमंद लोग भी इसका लाभ प्राप्त कर सकें।

जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के तहत एक जोड़े की शादी में 51 हजार रुपये खर्च किया जा रहा है। वर-वधू योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि योजना के तहत 195 हिदू, 20 बौद्ध और 18 अल्पसंख्यक समुदाय के जोड़ों की शादी कराई गई है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, जिला विकास अधिकारी जगदीश त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी डीसी त्रिपाठी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ पटेल, नगर अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्र, राम प्रीत गुप्ता, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल, प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ बबलू सिंह आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.