Move to Jagran APP

दूसरे दिन मिले 111 कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 1194 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 111 लोग संक्रमित मिल हैं। 10

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Apr 2021 06:00 AM (IST)Updated: Sun, 18 Apr 2021 06:00 AM (IST)
दूसरे दिन मिले 111 कोरोना संक्रमित
दूसरे दिन मिले 111 कोरोना संक्रमित

सिद्धार्थनगर: कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। लाख कोशिशों के बावजूद संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 1194 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। 111 लोग संक्रमित मिल हैं। 1083 की रिपोर्ट निगेटिव रही। एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 52820 लोग स्वस्थ हुए। 528 के रिपोर्ट आने का इंतजार है। सर्वाधिक संक्रमित नौगढ़ ब्लाक में मिले, यहां 111 संक्रमित पाए गए। शुक्रवार को भी यहां 40 पाजिटिव मिले थे।

prime article banner

सीएमओ डा. आइवी विश्वकर्मा ने बताया कि नौगढ़ ब्लाक में सर्वाधिक 51 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें रसूलपुर में एक, भीमापार पांच, आजादनगर तीन, कचहरी एक, नौगढ़ छह, परसा शाह आलम पांच, धौरी कुईयां एक, जिला अस्पताल दो, पीडब्ल्यूडी आफिस एक, विकास भवन एक, जगदीशपुर एक, थरौली तीन, पुरानी नौगढ़ चार, आफिसर कालोनी एक, महेंद्रा फाइनेंस एक, सनई एक, भीमापार चार सहित अन्य स्थानों के लोग शामिल हैं।

इन ब्लाकों में भी मिले संक्रमित

ब्लाक- संक्रमितों की संख्या

बांसी- 03

बढ़नी- 02

भनवापुर- 01

बर्डपुर- 06

डुमरियागंज- 09

इटवा- 09

जोगिया- 06

खेसरहा- 01

लोटन- 05

मिठवल- 04

नौगढ़ - 51

शोहरतगढ़- 01

उसका- 12

अन्य- 02

.........

किस तारीख को कितने मिले मरीज

तिथि- कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या

1 अप्रैल- 10

2 अप्रैल- 10

3 अप्रैल- 17

4अप्रैल- 16

5 अप्रैल- 12

6 अप्रैल- 16

7 अप्रैल- 24

8अप्रैल- 27

9 अप्रैल- 32

10 अप्रैल- 43

11 अप्रैल- 16

12 अप्रैल- 29

13 अप्रैल- 37

14 अप्रैल- 49

15अप्रैल- 52

16 अप्रैल- 108

17 अप्रैल- 111 । प्रशासन ने बनाए 18 कंटेनमेंट जोन सिद्धार्थनगर : कोरोना के तेजी से फैल रहे संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। जहां संक्रमित मिल रहे हैं, उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को प्रशासन ने 18 कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां पर आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सभी गतिविधियों पर रोक रहेगी। संक्रमित के आवास से 50 मीटर की परिधि में यह आदेश प्रभावी रहेगा। डीएम दीपक मीणा व एसपी राम अभिलाष त्रिपाठी ने मस्जिदिया का निरीक्षण किया। कंटेनमेंट की हालत जानी।

प्रशासन ने जोगिया थाना के ग्राम मजिगवा, कटहना, गोनहा, जोगिया उदयपुर, हड़कौली, मोहाना थाना के बर्डपुर नंबर सात, बसालतपुर, सदर थाना के मोहल्ला आजादनगर, सरोजनीनगर, उसका बाजार के मोहल्ला मोगलहा, परसा बुजुर्ग, शोहरतगढ़ का ग्राम चोड़ार, भवानीगंज थाना के धनखरपुर, डुमरियागंज थाना के बैदोलागढ़, विद्युत उपखंड बैदोलागढ़, अपना हाउस, माली मैनहा और पथरा बाजार थाना के अजगरा में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.