Move to Jagran APP

देवरिया में कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष पर FIR कराने वाली महिला कार्यकर्ता व समर्थकों पर मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा

देवरिया में शनिवार को टिकट न मिलने से नाराज महिला कार्यकर्ता तारा देवी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के ऊपर गुलदस्ता फेंकने व हाथापाई करने के मामले में नया मोड़ आ गया। तारा व उसके समर्थकों के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 02:40 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 02:40 PM (IST)
देवरिया में कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष पर FIR कराने वाली महिला कार्यकर्ता व समर्थकों पर मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा
देवरिया में कांग्रेस में बवाल के बाद जांच पहुंची कांग्रेस की टीम। - जागरण

देवरिया, जेएनएन। टाउन हाल परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को टिकट न मिलने से नाराज महिला कार्यकर्ता तारा यादव के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के ऊपर गुलदस्ता फेंकने व हाथापाई करने के मामले में सोमवार को नया मोड़ आ गया। तारा यादव व उसके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तारा यादव ने एक दिन पूर्व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट, बलवा व छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। 

loksabha election banner

जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य जुलेखा खातून ने भी मारपीट व छेड़खानी का आरोप लगाने वाली महिला नेता के खिलाफ तहरीर दी है। महिला जिला उपाध्यक्ष ने तहरीर में कहा है कि प्रत्याशी के स्वागत के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें तारा यादव अपने समर्थकों के साथ पहुंची और टिकट को लेकर मारपीट करने के साथ ही मेरे राष्ट्रीय सचिव पर हाथ चला दिया गया। मेरे साथ अश्लील हरकत की गई। इस मामले में तारा व अज्ञात समर्थकों पर पुलिस ने मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया है। सदर कोतवाल सीबी सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पहले पक्ष का एक दिन पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है। बता दें कि महिला नेता की तहरीर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह समेत चार नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का मुकदमा रविवार को ही दर्ज हो चुका है। 

कांग्रेस कार्यालय पहुंची जांच कमेटी, कार्यकर्ताओं से लेगी जानकारी

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में देवरिया सदर सीट से उपचुनाव में कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी मुकुंद भास्कर मणि त्रिपाठी के स्वागत समारोह के दौरान महिला नेता तारा यादव द्वारा प्रत्याशी के विरोध में किए गए हंगामा के फल स्वरुप महिला में नेता के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच के लिए कांग्रेस की  तीन सदस्यों की गठित टीम मे से दो महिलाएं देवरिया पहुंच गई है। जांच टीम मैं कांग्रेश के पूर्वी जोन की महिला अध्यक्ष शहला अहरारी ने बताय तथा वाराणसी की रहने वाली व पूर्वी जोन की उपाध्यक्ष चंद्रकला देवरिया कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रही हैं। शहला अहरारी ने बताया कि अभी एक सदस्य श्रीमती तलत अजीज किसी कारणवश देवरिया नहीं आ पाई हैं मंगलवार को वह देवरिया पहुंचेंगे उसके बाद दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर जांच की कार्रवाई पूरी की जाएगी जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को 2 दिनों के बाद दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी हम किसी भी निष्कर्ष पर नहीं हैं बिना जांच पड़ताल के कुछ कहना उचित नहीं होगा फिलहाल हम लोग 2 दिन देवरिया रहेंगे और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में जानकारी लेंगे।

फूल सिंह बरैया के बयान से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं

पूर्वी जोन की अध्यक्ष शहला अहरारी ने  मध्य प्रदेश के भांडेर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के उस बयान से अनभिज्ञता जाहिर की, जिसमें बरैया ने स्वर्ण जाति के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। इतना जरूर कहा कि वह उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है कांग्रेस पार्टी उनके बयान से इत्तेफाक नहीं रखती। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.