Move to Jagran APP

बस्ती में कुआनो नदी के अमहट पुल पर पलट गई बस, 12 लोग हुए घायल

बस्ती जिले में हाईवे पर पुणे से इटवा (सिद्धार्थनगर) जा रही डबल डेकर बस नगर थाना क्षेत्र के अमहट पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह साल के बच्चे समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में दो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रहने वाले हैं।

By Rahul SrivastavaEdited By: Published: Sat, 09 Oct 2021 06:45 AM (IST)Updated: Sat, 09 Oct 2021 06:45 AM (IST)
बस्ती में कुआनो नदी के अमहट पुल पर पलट गई बस, 12 लोग हुए घायल
अमहट पुल पर दुर्घटनाग्रस्त बस को हटाने के लिए लगी क्रेन। जागरण

गोरखपुर, जागरण संवाददाता : बस्ती जिले में हाईवे पर पुणे से इटवा (सिद्धार्थनगर) जा रही डबल डेकर बस नगर थाना क्षेत्र के अमहट पुल पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में छह साल के बच्चे समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में दो पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची कोतवाली और नगर पुलिस ने घायलों को बस से निकलवाकर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद एनएचएआइ के क्रेन से बस को पुल के किनारे कराया गया। इसके बाद हाईवे पर आवागमन बहाल कराया गया। इस मामले में बस सवार एक महिला की तहरीर पर बस के चालक, कंडक्टर और मालिक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

बस में मच गई चीख-पुकार

मुंबई से आ रही डबल डेकर बस सुबह 5.30 बजे बस्ती शहर के निकट नगर थाना क्षेत्र के अमहट पुल पर पहुंची, अचानक वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। बस में से चीख-पुकार सुनकर हाईवे से गुजर रहे लोगों ने कुछ ही दूरी पर स्थित नगर थाने के फुटहिया पुलिस चौकी प्रभारी इंद्रभूषण सिंह को सूचना दी। हादसे की जानकारी होते ही कोतवाल शिवाकांत मिश्र व नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक बाबूलाल भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बस से यात्रियों को निकाला और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। सड़क पर यात्रियों के सामान बिखरे हुए थे। बस में कुल 70 यात्री सवार थे।

बस में सवार ये लोग हुए घायल

राहुल पुत्र राधेश्याम पांडेय निवासी जमोहरा थाना तुरकौलिया, कपिलवस्तु, नेपाल, आरके गोस्वामी पुत्र धर्म गोस्वामी निवासी सुरतहवा, तौलिहवा नेपाल, हफीजुल्लाह पुत्र मोबिन निवासी सेमरा थाना इटवा, जनपद सिद्धार्थनगर, रामबिलास पुत्र भगवती निवासी हटवा थाना इटवा सिद्धार्थनगर, ताहिरा खातून पत्नी रहमतुल्लाह निवासी बेवां चौराहा थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर, राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी बसंतपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर, रामनाथ विश्वकर्मा पुत्र मोतीराम निवासी पोखरभिटवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर, छह वर्षीय सुफियान पुत्र रहमतुल्लाह निवासी बेवा चौराहा थाना डुमरियागंज सिद्धार्थनगर, सुनील पुत्र रामसेवक निवासी भेड़वा कला थाना गैसड़ी बलरामपुर, स्वामी दयाल पुत्र लक्ष्मण निवासी मध्य नगर तुलसीपुर बलरामपुर,पंचम पुत्र सीताराम निवासी जैतापुर थाना गौरा चौराहा बलरामपुर व सतीश पुत्र गंगाराम निवासी तिगनहवा थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर। सभी को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इसमें से सुफियान की हालत गंभीर देख डाक्टर ने उसे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

बस के चालक चालक ने पी रखा था गांजा

गंभीर रूप से घायल सुफियान की मां ताहिरा खातून ने नगर पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बस चालक व कंडक्टर द्वारा बस में जगह-जगह से अधिक सवारियां बैठाई गईं थी। बस्ती पहुंचने पर चालक ने एक ढाबे पर काफी देर तक बस रोक दी। मना करने के बाद भी गांजे का सेवन किया। इसके बाद उसने तेज गति व लापरवाही से बस चलाते हुए अमहट पुल की रेलिंग से लड़ा दी, जिससे बस पलट गई। पुलिस ने ताहिरा खातून की तहरीर पर चालक, कंडक्टर व बस मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

बस में सवार थे 70 यात्री

एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने कहा कि सुबह हादसे की सूचना मिलते ही ही सीओ सिटी के साथ मौके पर गया था। बस में 70 यात्री सवार थे, इनमें घायल 12 यात्रियों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहां से 11 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि एक घायल बालक को मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.