Move to Jagran APP

रोडवेज व निजी बस में आमने-सामने की टक्कर, एक दर्जन घायल

बलिया डिपो की एक बस देवरिया में एक निजी बस से टकरा गई। दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। बस पडराैना से बलिया जा रही थी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 20 Dec 2018 11:48 AM (IST)Updated: Thu, 20 Dec 2018 11:48 AM (IST)
रोडवेज व निजी बस में आमने-सामने की टक्कर, एक दर्जन घायल
रोडवेज व निजी बस में आमने-सामने की टक्कर, एक दर्जन घायल

गोरखपुर, जेएनएन। देवरिया जनपद के मईल थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा सरवन के समीप सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर पड़रौना से बलिया जा रही बलिया डिपो की बस से एक निजी बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिसके चलते दोनों बसों में सवार लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। रोडवेज बस में फंसी एक महिला को जेसीबी लगाकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। मार्ग दुर्घटना के चलते दो घंटे से मुख्य मार्ग पर आवागन भी प्रभावित है।

loksabha election banner

बलिया डिपो की एक बस पड़रौना से सवारी लेकर सुबह बलिया जा रही थी। बस सलेमपुर-भागलपुर मार्ग पर पिपरा सरवन के समीप पहुंची थी कि कुंडौली की तरफ से आ रही एक निजी बस से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बसों में टक्कर होते ही बस में सवार लोगों में चीत्कार मच गया। आसपास के लोग पहुंचे और शीशा तोड़कर लोगों को बसों से बाहर निकालने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस के साथ ही कई एंबुलेंस भी पहुंच गई। रोडवेज बस में सवार लोग अधिक घायल हुए हैं।

ये हैं घायल

घायल राजकुमार यादव पुत्र रामकिशुन निवासी खुटहा जिला बलिया, गिरिजा देवी पत्नी रामकिशुन निवासी खुटहा थाना मनियर बलिया, अशोक राय निवासी पशुवारी कसया कुशीनगर, शाहजहां बेगम निवासी परसिया जयराम थाना मधुबन जिला मऊ, रोडवेज बस के परिचालक लालबाबू सिंह निवासी ग्राम विश्म्भरपुर कसया, रविशंकर पांडेय निवासी नौतन हरदो थाना तुर्कपट्टी जिला कुशीनगर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचाया गया। कुछ घायलों को भागलपुर अस्पताल भेजा गया है। एक महिला अभी भी बस में फंसी हुई है। लोगों ने पहले उसको निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल न होने के बाद जेसीबी मंगाकर बस को तोड़कर निकालने का प्रयास चल रहा है। निजी बस पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान से वाराणसी जा रही थी। भूलवश चालक भागलपुर की तरफ बस ले जाने की बजाय सलेमपुर की तरफ लेकर जाने लगा। इस बीच यह हादसा हो गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.