गोरखपुर, जेएनएन। प्रेमिका की शादी तोड़वाने के लिए युवक ने भाजपा नेता से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। प्रेमिका के भाई को फंसाने के लिए उसका नाम लेकर अपने दोस्त से भाजपा नेता को फोन कराया था। सिकरीगंज पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव ने पुलिस लाइंस में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे भाजपा नेता विन्ध्याचल आजाद को रंगदारी के लिए बदमाशों ने फोन किया था और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता लगा जिस नंबर से धमकी दी गई है उसे युवती के नाम से लिया गया है।
पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेलघाट के भभया निवासी प्रशांत मिश्र को उसने पहचान पत्र दिया था। सिमकार्ड के बारे में उसे जानकारी नहीं है। पुलिस प्रशांत मिश्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो भेद खुल गया। प्रशांत ने बताया कि वह युवती से प्रेम करता है। दोनों शादी करना चाहते हैं। प्रेमिका के घरवालों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी है। प्रेमिका की शादी तोड़वाने के लिए उसके भाई विवेक को जेल भेजवाने की योजना बनाई थी। संतकबीरनगर धनघटा के खड़गपुर निवासी अपने सहयोगी बृजेश को विवेक मिश्र बनकर भाजपा नेता से रंगदारी मांगने के लिए कहा था। उसके कहने पर बृजेश ने फोन किया था। भाजपा नेता के अलावा कई अन्य लोगों को भी उसने फोन किया। सिकरीगंज पुलिस ने दोपहर बाद आरोपितों को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।
गोरखपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO