Move to Jagran APP

महराजगंज में देव दीपावली पर 36 हजार दीपों से जगमगाया बैकुंठी घाट

देव दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लक्षित संख्या 31000 के सापेक्ष 36000 से भी कहीं अधिक दिए जलाकर लोगों ने जिले को गौरवान्वित किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 20 Nov 2021 01:08 AM (IST)Updated: Sat, 20 Nov 2021 01:08 AM (IST)
महराजगंज में देव दीपावली पर 36 हजार दीपों से जगमगाया बैकुंठी घाट
महराजगंज में देव दीपावली पर 36 हजार दीपों से जगमगाया बैकुंठी घाट

महराजगंज: देव दीपावली पर घुघली के छोटी गंडक नदी के बैकुंठी घाट 36 हजार दीपों से जगमगा उठा। दैनिक जागरण की पहल पर आयोजित इस दीपोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और उत्साह के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। दीपों की रोशनी से इठलाते घाट और लहरों की धारा अद्भुत आभा और अलौकिक रूप से भव्यता प्रदान कर रही थी। आस्था के बीच न सिर्फ घाट जगमग रहा, बल्कि लोग इसके नजारे को कैद करने के लिए व्यग्र रहे।

loksabha election banner

देव दीपावली के अवसर पर शुक्रवार को सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लक्षित संख्या 31000 के सापेक्ष 36000 से भी कहीं अधिक दिए जलाकर लोगों ने जिले को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर बैकुंठी घाट रामजानकी मंदिर के महंत अयोध्या दास, पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष महंत बालकदास, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जनार्दन प्रसाद गुप्त, जिला प्रचारक शास्वत, खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव, गन्ना विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन रविन्द्र यादव, घुघली थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी आरके सिंह, एस आइ रविद्र सिंह, समशेर सिंह, राधेश्याम गुप्त, पप्पू बाबू, गणेश अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष परमेश्वर गुप्त मोनू, ग्राम प्रधान संगठन के मंडल अध्यक्ष विजय कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी मोहम्मद जसीम, विध्यवासिनी सिंह, विमल पांडेय, आत्माराम गुप्त, आलोक पांडेय, दीपक यादव, हीरा यादव, दुर्गा प्रकाश पांडेय, सभासद राकेश जायसवाल गुड्डू, बंधु मद्धेशिया, रविद्र चौधरी, पंडित मिथिलेश पांडेय उर्फ सिद्धि बाबा, पंडित विश्वामित्र पांडेय, कृष्ण मोहन सिंह बबलू, अनुराग पांडेय, गुल्लू, अभिषेक पांडेय, अभिनव मिश्र, ग्रामप्रधान रविन्द्र यादव, जहूर आलम, ग्रामप्रधान रविन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश जायसवाल, प्रबंधक जितेंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य सुनील पांडेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य पोखरभिडा धनंजय गुप्ता ,बेलवा टीकर की ग्राम प्रधान रामेश्वरी देवी, विशुनपुर गबडुवा के ग्राम प्रधान ज्वाला चौधरी, पिपरिया करंजहा के ग्राम प्रधान रामसजीवन सिंह, अनिल गुप्ता, कृष्णानन्द दुबे , प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष एजाज खान, राजेंद्र दुबे, मानवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधान आशीष गौतम, तेनू मद्धेशिया, विवेक वर्मा, मिन्हाज सिद्दीकी, भिटौली प्रधान स्वामीनाथ गुप्ता, राजमंदिर प्रधान अजय पटेल, उमाकांत चौधरी, सच्चिदानंद जायसवाल, इसहाक अली, गौरव श्रीवास्तव, अरविद मिश्रा, रमेश शुक्ला, पत्रकार अनुज तिवारी, दिनेश त्रिपाठी, सुशील शुक्ला, राजेश तिवारी , आशुतोष त्रिपाठी, सुनील चौरसिया, नसरूद्दीन शेख, सुधीर पांडेय, अरविद त्रिपाठी, प्रदीप गौड़, प्रदीप मिश्रा, संदीप गुप्ता, संदीप यादव, अभय सिंह, जितेंद्र निषाद, बलराम मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन दैनिक जागरण महराजगंज के जिला प्रभारी विश्वदीपक त्रिपाठी, जबकि संचालन पीजी कालेज के डा. शांति शरण मिश्रा ने किया। प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा दे रहा कार्यक्रम: डीएम

महराजगंज के डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। इस तरह के आयोजन से लोगों को अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस तरह का आयोजन भविष्य में पूरे जिले में हो, इसका प्रयास किया जाएगा। दैनिक जागरण की यह पहल जनसरोकार से जुड़ी हुई व प्रेरणादायक है। सामाजिक दायित्वों को निभा रहा दैनिक जागरण: ज्ञानेंद्र सिंह

प्राकलन समिति के सभापति व पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि दैनिक जागरण सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से लोगों का जागरूक करने के अपने दायित्वों को निरंतर निभाता चला आ रहा है। इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। परंपरा को आगे बढ़ाने वाली है यह पहल : प्रेमसागर पटेल

सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा कि दैनिक जागरण की यह पहल परंपरा को आगे बढ़ाने वाली है। मिट्टी के दीये जलाने का यह आयोजन निश्चित ही कुम्हारी कला को बढ़ावा देने में सहायक होगा। इससे लोग परंपरा को जीवंत रखने के लिए मिट्टी के दीये का ही प्रयोग करने के लिए प्रेरित होंगे। दैनिक जागरण की पहल सराहनीय: जयमंगल कन्नौजिया

सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। इस तरह का कार्यक्रम जिले में पहली बार हुआ है। इसमें प्रतिभाग कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। खूब चला सेल्फी का दौर

महराजगंज: दीपों की रोशनी से जगमग बैकुंठी घाट पर बच्चों के संग बड़ों ने भी बड़े उत्साह के साथ दीपदान किया। इस दौरान सेल्फी का भी खूब दौर चला। लोग अपने मोबाइल और कैमरे में पूरा दृश्य कैद करने को बेताब नजर आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.