Move to Jagran APP

घर-घर जाकर बुखार के मरीजों को चिह्नित करेंगी आशा बहुएं, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि इस महा में टीबी डेंगू मलेरिया इंसेफ्लाइटिस कालाजार कोविड-19 आदि विभिन्न प्रकार के संचारी रोगों के अलावा कुपोषण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका में है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Fri, 02 Jul 2021 03:48 PM (IST)Updated: Fri, 02 Jul 2021 03:48 PM (IST)
घर-घर जाकर बुखार के मरीजों को चिह्नित करेंगी आशा बहुएं, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
जागरूकता वाहन को झण्डा दिखाकर रवाना करते जिलाधिकारी के विजेन्द्र पाण्डियन, जागरण।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह का शुभारंभ गुरुवार को ही हो गया है। यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। जिलाधिकारी कार्यालय से डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के मरीजों को चिह्नित करें और उनका इलाज कराएं। साथ ही साफ-सफाई व बचाव के प्रति जागरूक करें, ताकि बीमारियों की रोकथाम की जा सके।

loksabha election banner

सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने कहा कि इस महा में टीबी, डेंगू, मलेरिया, इंसेफ्लाइटिस, कालाजार, कोविड-19 आदि विभिन्न प्रकार के संचारी रोगों के अलावा कुपोषण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग नोडल की भूमिका में है। 11 विभाग जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में आपसी समन्वय से कार्य करेंगे। इस माह की सफलता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब समुदाय की तरफ से व्यापक सहयोग प्राप्त हो। अभियान का मुख्य उद्देश्य बीमारियों के प्रति जनजागरूकता के जरिये रोकथाम करना है। लोगों को मच्‍छरों से बचाव के लिए मेडिकेटेड मच्‍छरदानी के इस्तेमाल, घरों के भीतर साफ-सफाई, हाथों की स्वच्‍छता, पौष्टिक भोजन के सेवन, चूहा, छछूंदर से घर को मुक्त करना, शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल, मास्क का उपयोग, दो गज की दूरी जैसे नियमों को मानना होगा।

उन्होंने कहा अगर कोई तीव्र बुखार का रोगी आशा कार्यकर्ता को सूचित करता है तो वह मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में मदद करती हैं। आवश्यकता पर एंबुलेंस सेवा भी मुहैया कराती हैं। संचारी रोगों के मामले में कोई भी अनहोनी इस कारण होती है कि लोग बुखार होने के बाद अपने मन से मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खाते हैं या फिर किसी अप्रशिक्षित चिकित्सक की सहायता लेते हैं। अगर समय से इलाज शुरू कर दिया जाए तो जटिलताएं नहीं बढ़ती हैं और मरीज की जान बचाई जा सकती है।

संचारी रोगों पर जनजागरूकता संगोष्ठी

संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत नागरिक सुरक्षा कोतवाली प्रखंड द्वारा गूगल मीट पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रखंड द्वारा संचारी रोग जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 31 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डा.शरद श्रीवास्तव ने बताया कि साफ-सफाई रखकर तमाम बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है। कहा कि दिमागी बुखार से घबराने के बजाय बच्चों को बगैर देर किए अस्पताल ले जाएं। उन्होंने कहाकि घरों के आसपास गंदा पानी न जमा हो, कूलरों में पानी जमा न करें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लगाए, पूरे आस्तीन की कमीज और फुल पैंट पहनें, सुअरों को घर से दूर रखें, पीने के लिए शुद्ध पेयजल का प्रयोग करें।

कार्यक्रम का संचालन स्टाफ अफसर फायर मनौव्वर सुल्ताना ने किया। डिवीजनल वार्डेन विकास जालान ने बताया कि प्रखंड के वार्डेन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर संचारी रोग नियंत्रण की जानकारी देंगे। इस दौरान पर डा.अविनाश श्रीवास्तव, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन मुर्त•ाा आलाम, अनिल कुमार गोयल, डा.मनोज कुमार मिश्रा, कुमार आदर्श आनंद आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.