Move to Jagran APP

North Eastern Railway: निजीकरण के विरोध में एक मंच पर आए रेलवे के सभी संगठन Gorakhpur News

आइआरटीसीएसओ के राष्ट्रीय महासचिव डा. हेमंत सोनी के अनुसार अब तय हो चुका है। राष्ट्रीय समन्वय समिति दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों व सभी पंजीकृत संगठनों को साथ लेकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों ओर रेलवे के निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करेगी।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 12:31 PM (IST)Updated: Sun, 22 Nov 2020 08:35 AM (IST)
North Eastern Railway: निजीकरण के विरोध में एक मंच पर आए रेलवे के सभी संगठन Gorakhpur News
आंदोलन के संबंध में भारतीय रेल का प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। निजीकरण और निगमीकरण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई को और मजबूती देने के लिए भारतीय रेलवे के समस्त कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं। संघर्ष के लिए मान्यता प्राप्त फेडरेशनों आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ)  और नेशनल फेडरेशन आफ इंडियन रेलवे (एनएफआइआर) ने अन्य सभी एसोसिएशन और संगठनों को मिलाकर राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीआरएस) का गठन किया है। यह समिति कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ एक मंच पर आकर राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाएगी।

loksabha election banner

ये हैं लामबंद होने वाले संगठन

 राष्ट्रीय समन्वय समिति में भारतीय रेलवे मजदूर संघ (बीआरएमएस),  इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ एसोसिएशन (आइआरटीसीएसओ), आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन, आल इंडिया ट्रैकमैन एसोसिएशन, इंडियन रेलवे लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, आल इंडिया रेलवे गार्ड काउंसिल और आल इंडिया ट्रेन कंट्रोलर एसोसिएशन सहित समस्त पंजीकृत संगठन शामिल हैं। एआइआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्र और एनएफआइआर के महासचिव डा. एम राघवैया को समिति का संयोजक बनाया गया है।

अब मिलकर होगा संघर्ष

आइआरटीसीएसओ के राष्ट्रीय महासचिव डा. हेमंत सोनी के अनुसार राष्ट्रीय समन्वय समिति दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों व सभी पंजीकृत संगठनों को साथ लेकर सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों व निजीकरण के खिलाफ संघर्ष करेगी। क्षेत्रीय संरक्षक टीएन पांडेय ने बताया कि दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए सभी संगठनों को एक मंच पर आने का आह्वान किया है। सामूहिक संघर्ष से ही निजीकरण को रोकने में कामयाबी मिलेगी। नई पेंशन की जगह पुरानी पेंशन योजना की बहाली को बल मिलेगा।

किसान आंदोलन के चलते निरस्त रहेंगी छह स्पेशल ट्रेनें

पंजाब में किसान आंदोलन के चलते रेलवे बोर्ड ने छह और स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी। कुछ मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। 22 नवंबर को चलने वाली 04674 अमृतसर- जयनगर स्पेशल अंबाला से तथा 04652 एक्सप्रेस अमृतसर की जगह दिल्ली से चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.