Move to Jagran APP

महराजगंज जिले में डेंगू को लेकर अलर्ट, अस्पतालों में बेड सुरक्षित- निश्‍शुल्‍क होगी जांच व इलाज

महराजगंज में डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो और जिला अस्पताल पर छह बेड का अलग वार्ड सुरक्षित किया गया है। जिले में जनवरी से अब तक मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच चुकी है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Wed, 17 Nov 2021 09:50 AM (IST)Updated: Wed, 17 Nov 2021 09:50 AM (IST)
महराजगंज जिले में डेंगू को लेकर अलर्ट, अस्पतालों में बेड सुरक्षित- निश्‍शुल्‍क होगी जांच व इलाज
महराजगंज जिले में डेंगू को लेकर अलर्ट। प्रतीकात्‍मक फोटो

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। महराजगंज में डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो-दो और जिला अस्पताल पर छह बेड का अलग वार्ड सुरक्षित किया गया है। जिले में जनवरी से अब तक मरीजों की संख्या 30 तक पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू रोगियों की जांच एवं उपचार की व्यवस्था निश्शुल्क सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला संयुक्त चिकित्सालय महराजगंज में उपलब्ध है।

loksabha election banner

यह है डेंगू का लक्षण

- उच्च बुखार होना।

- तेज सिर दर्द,

- गर्दन की लिम्फ ग्लांड्स में सूजन होना।

- मांशपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द होना।

- त्वचा पर छोटे-छोटे चकत्ते पड़ना और जी मचलाना।

- नाक और मसूड़ों में कभी-कभी थोड़ा खून भी आना।

ऐसे करें बचाव

- घर और कार्यालय के आस-पास कहीं भी पानी नही जमा होने दें।

- कूलर, ड्रम, गमले, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को हर सप्ताह खाली कर सुखाएं।

- पुराने टायर, प्लास्टिक के कप, बोतलों आदि में पानी इकट्टा न होने दें।

- छत पर कबाड़, टूटे-फूटे प्लास्टिक व शीशे के पात्र न जमा न होने दें।

- पानी की टंकी को पूरी तरह ढक कर रखें।

- मच्छरों के काटने से बचने के लिए पूरी बांह के कपड़े पहनें एवं सोते समय मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें।

- बुखार के समय पानी, नारियल पानी, शिकंजी और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।

300 गांवों में 19183 लोगों को लगा टीका

कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के महाभियान में केंद्रों पर लोगों की भीड लगी रही। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन हो जाने के कारण लोगों को काफी सहूलियत मिली। इस दौरान 300 गांवों में 19183 लोगों को टीका लगाया गया और 1859 की जांच की गई। जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, परतावल, पनियरा, श्यामदेउरवा, मिठौरा, निचलौल, सिसवा, घुघली, फरेंदा, धानी, नौतनवा सहित 300 स्थानों पर टीका लगाया गया। जबकि 13 स्थानों पर जांच का कार्य किया गया। इस दौरान सेमराराजा, धनेवा, अमरूतिया, मथिहनिया चौधरी, चौपरिया, दुबौली, खुटहा बाजार, दरौली में टीकाकरण के लिए युवकों की लंबी कतार लगी रही, जबकि जिला महिला अस्पताल पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ लगी रही।

जनपद में स्थिर है संक्रमितों की संख्‍या

नोडल अधिकारी डा. आइए अंसारी ने बताया कि कुल 19183 युवक, महिलाएं और पुरुषों को टीका लगाया है। एंटीजन से 940 लोगों की जांच की गई है, जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए 919 लोगों का नमूना भेजा गया है। उन्होंने बताया कि जिले में मंगलवार कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 12440 पर स्थिर है। इसमें 12300 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। अब तक 140 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में सक्रिय मरीज की संख्या शून्य हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.