Move to Jagran APP

बिजली के 251 करोड़ वसूलने को प्रशासन चलाएगा डंडा Gorakhpur News

निगम मार्च 2020 तक मंडल में 36 हजार 522 बकायेदारों को आरसी जारी कर चुका था। इनसे 218 करोड़ 71 लाख वसूले जाने थे। अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 तक आरसी वाले उपभोक्ताओं की संख्या में तीन हजार का इजाफा हो गया।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Sat, 16 Jan 2021 01:55 PM (IST)Updated: Sat, 16 Jan 2021 01:55 PM (IST)
बिजली के 251 करोड़ वसूलने को प्रशासन चलाएगा डंडा Gorakhpur News
बकाये के संबंध में बिजली मीटर की फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। बकायेदारों से वसूली करने में नाकाम बिजली निगम अब प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठा है। मंडल के 39 हजार 523 उपभोक्ताओं से बिजली निगम को 251 करोड़ छह लाख 87 हजार रुपये वसूलने हैं। इससे परेशान बिजली निगम के अफसरों ने प्रशासनिक अफसरों से मुलाकात कर वसूली में तेजी लाने का अनुरोध किया है। बिजली निगम का बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है।

loksabha election banner

नौ महीने में बढ़े तीन हजार बकायेदार

निगम मार्च, 2020 तक मंडल में 36 हजार 522 बकायेदारों को आरसी जारी कर चुका था। इनसे 218 करोड़ 71 लाख वसूले जाने थे। अप्रैल, 2020 से दिसंबर, 2020 तक आरसी वाले उपभोक्ताओं की संख्या में तीन हजार का इजाफा हो गया। बकाया धनराशि भी 33 करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई।

...तो इसलिए नहीं जमा होता बिल

बकाये में बिजली काटने के बाद निगम के अफसर कनेक्शन की दोबारा जांच नहीं करते, इससे ज्यादातर लोग चोरी से बिजली जलाने लगते हैं। रही-सही कसर विभाग के कर्मचारी पूरी कर देते हैं। पिछले दिनों मोहद्दीपुर खंड क्षेत्र में आरसी लेकर पहुंचे अमीन को परिसर में बिजली जलती मिली। जांच में पता चला कि बकाये में कनेक्शन कटने के बाद बिजली निगम के अफसरों ने नया कनेक्शन दे दिया था। नियम है कि कनेक्शन देने से पहले परिसर में पुराने कनेक्शन, बकाये आदि की पड़ताल होनी चाहिए।

ग्रामीण इलाकों में नहीं हो पा रही वसूली

बिजली निगम ग्रामीण इलाकों में बकाया वसूली नहीं कर पा रहा है। कई इलाकों में कागजों में तो कनेक्शन काट दिया जा रहा है, लेकिन मौके पर कोई पहुंचकर देखने वाला नहीं है। गोरखपुर जिले के 30 में सबसे ज्यादा लाइनलास वाले 20 फीडर ग्रामीण क्षेत्र में हैं। पांच से ज्यादा फीडरों में लाइनलास 88 फीसद तक पहुंच गया है। मुख्‍य अभियंता देवेंद्र सिंह का कहना है कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान में तेजी लायी गई है। जिनके खिलाफ आरसी जारी हुई है, उनसे वसूली के लिए प्रशासन के अफसरों से अनुरोध किया गया है।

1.25 करोड़ से 772 स्कूलों को मिलेगी बिजली

पंचायत चुनाव में बूथ बनने वाले प्राथमिक विद्यालयों तक बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निगम ने जिले के 772 विद्यालयों तक बिजली पहुंचाने के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपये का स्टीमेट बनाया है। यह स्टीमेट बीएससी को भेज दिया गया है। अधीक्षण अभियंता राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि जिन विद्यालयों तक बिजली ले जानी है, उनका स्टीमेट बना कर बीएसए को भेज दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। बजट मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

यहां इतने हैं स्कूल

भटहट-36, चरगांवा-9, नगर क्षेत्र-15, पिपराइच-47, ब्रह्मपुर-70, खोराबार-13, सरदानगर-35, कैम्पियरगंज-38, जंगल कौडिय़ा-67, खजनी-29, पाली-33, पिपरौली-22, सहजनवा-51, बांसगांव-54, बड़हलगंज-55, गगहा-57, कौड़ीराम-48, बेलघाट-18, गोला- 46, ऊरुवा-31 स्कूल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.