Move to Jagran APP

गोरखपुर जोन में लगातार दुस्साहसिक वारदातों को लेकर एडीजी ने जताई नाराजगी

एडीजी का मानना है कि ऐसी सूचनाओं के संकलन ना होने से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने पेशेवर हत्यारों लुटेरों या ऐसे अपराधी जो पुलिस व जनता को देखते ही फायर कर देते है उनकी सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया है।

By Satish Chand ShuklaEdited By: Published: Sat, 13 Mar 2021 04:31 PM (IST)Updated: Sat, 13 Mar 2021 06:10 PM (IST)
गोरखपुर जोन में लगातार दुस्साहसिक वारदातों को लेकर एडीजी ने जताई नाराजगी
एडीजी अखिल कुमार की फाइल फोटो, जागरण।

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर जोन में सप्ताह भीतर असलहे के बल पर लूट, हत्या के मामले बढ़े हैं। इसे लेकर एडीजी अखिल कुमार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जोन जोन के सभी डीआईजी, एसएसपी व एसपी को पत्र लिख कर इस तरह की दुस्साहसिक घटनाओं को अंजाम देने वालों की सूची तैयार करने व उनकी निगरानी कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। एडीजी ने जोन के पुलिस कप्तानों से अब तक की कार्रवाई की आख्या रिपोर्ट भी मांगी है।

loksabha election banner

घटनाओं का दिया उदाहरण

एडीजी ने बताया कि पिछले सप्ताह संतकबीरनगर जिले के बखिरा में बदमाशों ने तस्दूक हुसैन से लूट हुई। बदमाशो ने फायरिंग भी की। गोरखपुर जिले के गगहा में रितेश मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके अलावा भी बदमाशों ने फायरिंग करके लूट व हत्या के कई मामलों को अंजाम दिया है। एडीजी का मानना है कि ऐसी सूचनाओं के संकलन ना होने से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने पेशेवर हत्यारों, लुटेरों या ऐसे अपराधी जो पुलिस व जनता  को देखते ही फायर कर देते है, उनकी सूची तैयार करने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही यह भी कहा है कि उनकी निगरानी की जाय।

विद्यालय प्रबंधक से मांगी रंगदारी

गुलरिहा थाना क्षेत्र के सकरी निवासी व एमडी मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक मनोज पाण्डेय ने थाने पर प्रार्थना पत्र देकर गुलरिहा थाने के एक व्यक्ति पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने तहरीर के माध्यम से कहा है कि अस्वस्थता के चलते उन्होंने विद्यालय का संचालन बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि आरोपित विद्यालय पर कोचिंग पढ़ाता था। उसे कुछ माह का मानदेय नहीं मिला तो उसने खुद को विद्यालय का प्रबंधक बनाने को कहा। उन्होंने मना किया तो वह उनसे रंगदारी मांग रहा है।

देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी का आरोप

गगहा थाना क्षेत्र के सिहाइजपार निवासी शेर बहादुर सिंह ने गगहा थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उनके गांव का एक व्यक्ति आये दिन इंटरनेट मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं को लेकर अभद्र पोस्ट करता है। गांव के शिवमंदिर पर मेले के दौरान आरोपित ने किशोरियों पर फब्तियां कसीं। मेला कमेटी ने विरोध किया तो वह मारपीट पर आमादा हो गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.