Move to Jagran APP

एसआइबी टीम समय के साथ तकनीकी दक्षता-पूर्ण जांच का दिया निर्देश Gorakhpur News

अपर मुख्य सचिव ने एनेक्सी भवन में वाणिज्य कर विभाग की बैठक करते हुए पंजीयन अभियान जीएसटी में कर निर्धारण की काईवाई रिर्टन स्क्रूटनी नानफाइलर की स्थिति की बिंदुवार समीक्षा की।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 08:10 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 01:33 PM (IST)
एसआइबी टीम समय के साथ तकनीकी दक्षता-पूर्ण जांच का दिया निर्देश Gorakhpur News
एसआइबी टीम समय के साथ तकनीकी दक्षता-पूर्ण जांच का दिया निर्देश Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर विभाग आलोक कुमार सिन्हा ने एनेक्सी भवन में गोरखपुर जोन की विभागीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि वह आगामी 20 जनवरी तक हर हाल में डाटा संग्रह का कार्य पूरा कर लें।

prime article banner

इन बिंदुओं पर हुई समीक्षा

अपर मुख्य सचिव ने एनेक्सी भवन में वाणिज्य कर विभाग की बैठक करते हुए पंजीयन अभियान, जीएसटी में कर निर्धारण की काईवाई, रिर्टन स्क्रूटनी, नानफाइलर की स्थिति तथा रिफंड पर सेक्टर अधिकारियों के साथ बिंदुवार समीक्षा की। प्रवर्तन के अधिकारियों के साथ एसआइबी में जांच की स्थिति तथा सचल दल इकाइयों द्वारा अब तक की जांच स्थिति की समीक्षा की।

जांच के निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 20 जनवरी तक हर हाल में डाटा संग्रह का कार्य पूरा कर लें। उन्होंने एसआईबी टीम को समय के साथ तकनीकी दक्षता पूर्ण जांच का निर्देश दिया। बैठक में ज्वाइंट कमिश्नर वाणिज्य कर अशोक कुमार सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर हंस कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर सुवाष  शर्मा, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड वन शेषमणि शर्मा, एडिशनल कमिश्नर ग्रेड टू वी.एन.द्विवेदी, डिप्टी कमिश्नर राजी गुप्ता, असिस्टेंट कमिश्नर अमित सिंह आदि मौजूद रहे।

अपर मुख्य सचिव से मिले व्यापारी नेता

अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर आलोक कुमार सिन्हा से चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने मुलाकत कर  व्यापारिक समस्याओं से अवगत कराया और उसके निस्तारण की मांग की। इसमें वाणिच्य कर विभाग द्वारा पूर्व की भांति ही नये व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन के लिए काउंटर खोलने, रिटर्न व वार्षिक रिटर्न भेजने के लिए व्यापारियों को निश्शुल्क सुविधा देते हुए काउंटर खोलने की मांग की। इस अवसर पर संस्था के अमित वैश्य, संजय जायसवाल, राकेश अग्रवाल, बहादुर लखवानी, राहुल, अरुण शुक्ला आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.