Move to Jagran APP

सिद्धार्थनगर जिले में 873 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी शिक्षक पात्रता परीक्षा

नगर स्थित रतन सेन डिग्री कालेज रतन सेन इंटर कालेज न्यू पब्लिक इंटर कालेज तिलक इंटर कालेज सरदार पटेल इंटर कालेज में चल रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा का निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश तथा क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम ने किया। परीक्षा सकुशल कराने को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित भी किया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 09:46 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 09:46 PM (IST)
सिद्धार्थनगर जिले में 873 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी शिक्षक पात्रता परीक्षा
सिद्धार्थनगर जिले में 873 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी शिक्षक पात्रता परीक्षा

सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को जिले के 12 केंद्रों पर हुई। कुल 9473 अभ्यर्थियों को शामिल होना था। प्राथमिक स्तर के लिए 5902 और जूनियर स्तर के लिए 3571 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें प्रथम पाली में 481 और दूसरे पाली में 392 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। शहर के रघुबर प्रसाद इंटर कालेज में सर्वाधिक 859 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सभी को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया।

loksabha election banner

जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्या ने बताया कि सुबह की पाली में 12 केंद्रों पर प्राथमिक स्तर के 5909 के सापेक्ष 5421 अभ्यर्थी शामिल हुए। वहीं दोपहर ढाई से पांच बजे तक होने वाली जूनियर हाईस्कूल स्तर की परीक्षा में 3571 अभ्यर्थी के सापेक्ष 3179 ने परीक्षा दी। शांतिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए प्रत्येक केंद्र पर एक-एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक की तैनाती की गई थी। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तैनात रही। परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास के साइबर कैफ, फोटो स्टेट आदि की दुकानों को बंद करा दिया गया था। परीक्षा समय के आधे घंटे पूर्व तक ही केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी गई। सीओ सदर प्रदीप कुमार यादव, एसओ व सदर तहसीलदार केंद्रों का भ्रमण करते रहे। संदिग्ध कोरोना संक्रमितों के लिए अलग कक्ष

सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज के निर्देश के क्रम में प्रत्येक परीक्षक केंद्र पर एक अतिरिक्त कोरोना कक्ष बनाया गया था, यहां संदिग्ध कोरोना रोगी मिलने की दशा में अलग से परीक्षा कराई जानी थी। जिले में किसी ऐसे संदिग्ध के मिलने की सूचना नहीं है। इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

रतनसेन इंटर कालेज बांसी, रतनसेन डिग्री कालेज बांसी, तिलक इंटर कालेज बांसी,शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़, सिंहेश्वरी इंटर कालेज नौगढ़, बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़, शिवपति डिग्री कालेज शोहरतगढ़, रघुबर प्रसाद इंटर कालेज नौगढ़, सरदार पटेल राजकीय इंटर कालेज बांसी, न्यू सिद्धार्थ इंटर कालेज बांसी, सिद्धार्थ इंटर कालेज करौंदा मसीना, सिद्धार्थ इंटर कालेज नौगढ़ को परीक्षा केंद्र बनाया गया था।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

नगर स्थित रतन सेन डिग्री कालेज, रतन सेन इंटर कालेज, न्यू पब्लिक इंटर कालेज, तिलक इंटर कालेज, सरदार पटेल इंटर कालेज में चल रहे शिक्षक पात्रता परीक्षा का निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश तथा क्षेत्राधिकारी देवी गुलाम ने किया। परीक्षा सकुशल कराने को लेकर केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित भी किया।

प्रथम पाली में पांच तथा द्वितीय पाली में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रथम पाली में रतनसेन इंटर कालेज में 800, रतनसेन डिग्री कालेज में 400, तिलक इंटर कालेज में 400, सरदार पटेल इंटर कालेज में 400, न्यू पब्लिक इंटर कालेज में 400 परीक्षार्थी सहित कुल 2400 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, जिसमें से 210 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जग प्रवेश तथा सीओ देवी गुलाम सिंह ने सभी केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित प्रधानाचार्य को नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए निर्देशित किया। कहा कि नकलविहीन परीक्षा कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को असुविधा न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.