Move to Jagran APP

पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची पर आयीं 830 आपत्तियां, कल से होगा निस्तारण Gorakhpur News

गोरखपुर में पांच दिनों में जिला मुख्यालय पर मिली आपत्तियों में प्रधान पद के 401 प्रमुख के 17 जिला पंचायत वार्ड के 55 और क्षेत्र पंचायत वार्ड की 26 आपत्तियां आयी हैं। ब्लाकों के बीच गोला ब्लाक पर सर्वाधिक 41 आपत्तियां आयीं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Tue, 09 Mar 2021 01:50 PM (IST)Updated: Tue, 09 Mar 2021 01:50 PM (IST)
पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची पर आयीं 830 आपत्तियां, कल से होगा निस्तारण Gorakhpur News
गोरखपुर में आरक्षण सूची पर 830 आपत्तियां आयीं। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जारी आरक्षण सूची पर आपत्तियां दाखिल करने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। सोमवार की शाम तक कुल 830 लोगों ने आवेदन देते हुए आरक्षण को गलत बताया है। इसमें से 499 ने जिला मुख्यालय पर जबकि 331 ने ब्लाकों पर लिखित रूप में आपत्ति जतायी। मंगलवार को सभी आपत्तियों को जिला मुख्यालय पर एकत्रित किया जाएगा। 10 एवं 11 मार्च को 10-10 ब्लाकों की आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा।

loksabha election banner

जिला मुख्यालय पर 499 जबकि ब्लाकों में प्राप्त हुईं 331 आपत्तियां

पांच दिनों में जिला मुख्यालय पर मिली आपत्तियों में प्रधान पद के 401, प्रमुख के 17, जिला पंचायत वार्ड के 55 और क्षेत्र पंचायत वार्ड की 26 आपत्तियां आयी हैं। ब्लाकों के बीच गोला ब्लाक पर सर्वाधिक 41 आपत्तियां आयीं। भटहट में 39, सहजनवां में चार, बड़हलगंज में 20, गगहा में 23, खोराबार में पांच, सरदारनगर में आठ, कौड़ीराम में 28, खजनी में 34 और पाली ब्लाक कार्यालय पर 10 आपत्तियां पहुंची हैं। ब्रह्मपुर और जंगल कौडिय़ा में एसटी आरक्षण को लेकर शिकायत हुई है। कुछ ब्लाकों में एक ही गांव से जुड़ी कई आपत्तियां हैं। ब्लाकों पर सबसे ज्यादा प्रधान पद के आरक्षण को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। ग्राम पंचायत सदस्य के आरक्षण के संबंध में सबसे कम दो आपत्ति आयी है। दोनों आपत्तियां पिपराइच ब्लाक से जुड़ी हैं।

10 मार्च से विकास भवन सभागार में आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। एडीओ पंचायत को आपत्तियों पर मंथन करने को कहा गया है। निस्तारण के दौरान आपत्ति दाखिल करने वाले भी मौजूद रहेंगे।

आपत्तियां दाखिल करने की समयसीमा समाप्त हो चुकी है। कुल 830 लोगों ने आपत्ति की है। मंगलवार को इसका संकलन कराया जाएगा। 10 व 11 मार्च को सभी आपत्तियां निस्तारित कर दी जाएंगी। इसके लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी आपत्ति करने वालों के सामने ही निस्तारण करेगी।  - हिमांशु शेखर ठाकुर, जिला पंचायत राज अधिकारी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.