Move to Jagran APP

Electricity corporation: गोरखपुर के 70 हजार लोगों को मिलेगा 205 करोड़ का फायदा Gorakhpur News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बिजली निगम ने समाधान योजना शुरू करने का निर्णय लिया। 70 हजार उपभोक्ताओं पर 620 करोड़ दो लाख रुपये बकाया है। इनमें से सरचार्ज के रूप में निगम 205 करोड़ 30 लाख रुपये कम करेगा।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Wed, 16 Dec 2020 04:24 PM (IST)Updated: Wed, 16 Dec 2020 07:17 PM (IST)
Electricity corporation: गोरखपुर के 70 हजार लोगों को मिलेगा 205 करोड़ का फायदा Gorakhpur News
बिजली निगम के संबंध में प्रतीकात्‍मक फाइल फोटो।

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना काल में बंद वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और उद्योगों के मालिकों को बिजली निगम कोविड 19 एकमुश्त समाधान योजना के तहत राहत देगा। इसमें 70 हजार उपभोक्ताओं को 205 करोड़ रुपये की छूट मिलेगी। इसके लिए 31 जनवरी 2021 तक पंजीकरण कराना होगा।

loksabha election banner

मार्च में लाकडाउन के बाद वाणिज्यिक प्रतिष्ठान और उद्योग बंद रहे, लेकिन बिजली का फिक्स और अन्य चार्ज बढ़ते रहे। दुकानें व उद्योग खुले तो सभी ने सरचार्ज में छूट की मांग शुरू की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बिजली निगम ने समाधान योजना शुरू करने का निर्णय लिया। 70 हजार उपभोक्ताओं पर 620 करोड़ दो लाख रुपये बकाया है। इनमें से सरचार्ज के रूप में निगम 205 करोड़ 30 लाख रुपये कम करेगा।

तीस फीसद देना है पंजीकरण शुल्क

समाधान योजना में वाणिज्यिक (एलएमवी 2), निजी संस्थान (एलएमवी 4 बी) और औद्योगिक श्रेणी (एलएमवी 6) के उपभोक्ताओं को फायदा मिलना है। इसके लिए नवंबर से पहले के कुल बिल का तीस फीसद और नवंबर के बाद का पूरा बिल जमा कर योजना में आनलाइन पंजीकरण कराना होगा। 28 फरवरी 2021 तक हर हाल में पूरी राशि जमा करनी होगी। इस अवधि तक बिल का भुगतान न होने पर कम से कम दो हजार रुपये जब्त कर पहले वाला बिल जारी कर दिया जाएगा। भुगतान आनलाइन करना होगा।

बिल संशोधन का भी विकल्प

उपभोक्ताओं को बिल में संशोधन का भी विकल्प दिया गया है। अधिशासी अभियंता को एक सप्ताह में बिल संशोधित कर इसकी सूचना मैसेज के जरिये उपभोक्ता के मोबाइल नंबर पर देनी होगी।

बिजली चोरी करने के आरोपितों का भी पंजीकरण

समाधान योजना में बिजली चोरी के आरोप में एफआइआर का सामना करने वालों को भी शामिल किया जाएगा। हालांकि, शमन शुल्क की राशि में कोई कमी नहीं की जाएगी। स्थाई वि'छेदन वाले मामलों का भी समाधान किया जाएगा।

शुरू हुआ पंजीकरण

बिजली निगम ने समाधान योजना की शुरुआत हो गई है। सुबह ही कुछ लोग पंजीकरण के लिए निगम के कार्यालयों पर पहुंचे। हालांकि, दोपहर तक साफ्टवेयर में समाधान योजना का विकल्प न आने से अफसर भी परेशान रहे। इसके बाद पंजीकरण की शुरुआत हुई। मुख्‍य अभियंता देवेंद्र सिंह का कहना है कि वाणिज्यिक, औद्योगिक और निजी संस्थानों के उपभोक्ताओं के हित में बिजली निगम ने समाधान योजना शुरू की है। यह है बकाया

वितरण मंडल            उपभोक्ता  जमा होगा  बचत होगी

गोरखपुर शहर            23304     10088     3002     

गोरखपुर ग्रामीण प्रथम    6777      3484      1727

गोरखपुर ग्रामीण द्वितीय   6675      6143      3549

महराजगंज                9075      4753      2690

देवरिया                   12941     9961     5472

कुशीनगर                 11229     7042     4089

कुल                      70001    41472    20530

नोट: जमा व बचत के आंकड़े लाख रुपये में हैं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.