जागरण संवाददाता, गोरखपुर : एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के करीब तीन हजार पदों के लिए रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा 67 फीसद अभ्यर्थियों ने छोड़ दी। पंजीकृत 15190 अभ्यर्थियों में से 5000 ही परीक्षा देने पहुंचे और 10190 परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। परीक्षा के लिए महानगर में 27 केंद्र बनाए गए थे और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। परीक्षा व्यवस्था पर नजर रखने के लिए जिला प्रशास की ओर से नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने हर केंद्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया था। इसके साथ ही पांच हब पर्यवेक्षक भी बनाए गए थे। परीक्षा की जिम्मेदारी सेवा प्रदाता कंपनी किटको को सौंपी गई थी।
एनएचएम में विभिन्न पदों के लिए रविवार को पूरे प्रदेश में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। अभ्यर्थियों ने एक से अधिक जिलों के लिए आवेदन किया था लेकिन एक साथ परीक्षा होने के कारण कहीं एक ही जिले में परीक्षा देने पहुंच सके। गोरखपुर में भी अलग-अलग जिलों से अभ्यर्थी परीक्षा देने आए थे। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी आसान था और उन्होंने सारे प्रश्न हल किए हैं। ब्लाक एकाउंट मैनेजर के पद के लिए प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न थे, जिनमें से 80 एकाउंट से तथा 10-10 सामान्य अध्ययन व तर्कशक्ति के प्रश्न थे।
----------
महानगर के 27 केंद्रों पर एनएचएम में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा संपन्न हुई। 15190 अभ्यर्थियों में से 5000 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने आए, 10190 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
डॉ. श्रीकांत तिवारी
मुख्य चिकित्साधिकारी
-----------
मैंने प्रोग्राम मैनेजर पद के लिए आवेदन किया था। प्रश्नपत्र काफी सरल था। सभी प्रश्न हल किए।
अरुण पांडेय
--------
आजमगढ़ से आया हूं। परीक्षा की व्यवस्था संतोषजनक थी। काफी अच्छा पेपर हुआ है, सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है।
रमेश चंद मौर्य
--------
ब्लाक एकाउंट मैनेजर के लिए परीक्षा दी है। 100 प्रश्न थे। एकाउंट से जुड़े प्रश्न आसानी से हल किए। परीक्षा की व्यवस्था भी ठीक रही।
रजत कुमार वर्मा
--------
डेढ़ घंटे के प्रश्नपत्र में 100 सवाल आए थे। सामान्य अध्ययन एवं तर्कशक्ति के सवालों पर थोड़ा समय लगा। एकाउंट के प्रश्न भी आसान थे।
पूजा श्रीवास्तव
---------
परीक्षा काफी सख्त माहौल में संपन्न हुई। प्रश्नपत्र आसान था। एकाउंट के कुछ प्रश्नों ने जरूर परेशान किया। परिणाम अच्छा रहने की उम्मीद है।
नीलम पांडेय
---------
मैंने ब्लाक एकाउंट मैनेजर के लिए आवेदन किया था। आजमगढ़ से यहां परीक्षा देने आई हूं। पेपर में प्रश्न काफी आसान थे।
पूजा सिंह
गोरखपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे