Move to Jagran APP

62 एक्‍सप्रेस ट्रेनें निरस्‍त, 6 ट्रेनों के मार्ग बदले ; यहां देखें किस तिथि को कौन से ट्रेन रहेगी निरस्‍त Gorakhpur News

रेलवे बोर्ड ने 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक भारतीय रेलवे स्तर पर 62 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया है। सर्वाधिक कोहरे वाला क्षेत्र पूर्वोत्तर रेलवे में 28 ट्रेनें नहीं चलेंगी।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 10:02 AM (IST)Updated: Fri, 15 Nov 2019 12:33 PM (IST)
62 एक्‍सप्रेस ट्रेनें निरस्‍त, 6 ट्रेनों के मार्ग बदले ; यहां देखें किस तिथि को कौन से ट्रेन रहेगी निरस्‍त Gorakhpur News
62 एक्‍सप्रेस ट्रेनें निरस्‍त, 6 ट्रेनों के मार्ग बदले ; यहां देखें किस तिथि को कौन से ट्रेन रहेगी निरस्‍त Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। ठंड में कोहरे को लेकर रेलवे ने अभी से सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। निर्बाध ट्रेन संचलन, संरक्षा और सुरक्षा को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक भारतीय रेलवे स्तर पर 62 एक्सप्रेस ट्रेनों को निरस्त किया है। सर्वाधिक कोहरे वाला क्षेत्र पूर्वोत्तर रेलवे में 28 ट्रेनें नहीं चलेंगी। जिसमें गोरखपुर के रास्ते होकर चलने वाली दस ट्रेनें शामिल हैं।

loksabha election banner

इसके अलावा 25 एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। दो ट्रेनें बीच रास्ते में टर्मिनेट होंगी। जबकि, छह गाडिय़ां मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर रूट पर चलने वाली वाराणसी-लखनऊ 15007- 15008 कृषक एक्सप्रेस मऊ में ही टर्मिनेट होगी। यह ट्रेन वाराणसी सिटी की जगह मऊ से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी।

निरस्त होने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनें

15111 छपरा-वाराणसी सिटी इंटरसिटी

15112 वाराणसी सिटी-छपरा इंटरसिटी

15105 छपरा-नौतनवां इंटरसिटी

15106 नौतनवां-छपरा इंटरसिटी

15033 हरिद्वार-रामनगर एक्सप्रेस

15034 रामनगर-हरिद्वार एक्सप्रेस

15071 मऊ-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस

15072 लखनऊ-मऊ जंक्शन एक्सप्रेस

05306 फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज

05305 कानपुर अनवरगंज- फर्रुखाबाद

15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी

15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी

14213 वाराणसी-गोंडा इंटरसिटी एक्स

14214 गोंडा-वाराणसी इंटरसिटी एक्स

14616 अमृतसर-लखनऊ एक्सप्रेस

14615 लखनऊ-अमृतसर एक्सप्रेस

12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस

12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस

14523 मुजफ्फरपुर-अंबाला कैंट एक्सप्रेस

14524 अंबाला कैंट-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी

12423 डिबू्रगढ़-नई दिल्ली राजधानी

14006 आनंदविहार- सीतामढ़ी लिच्छवी

14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार लिच्छवी

14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस

14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस

12179 लखनऊ-आगरा कैंट इंटरसिटी

12180 आगरा कैंट-लखनऊ इंटरसिटी

ब्‍लाक के चलते भी प्रभावित रहेंगी कुछ ट्रेनें

उधर, कौवाबाग रेलवे क्रासिंग पर जारी निर्माण कार्य को लेकर रेलवे प्रशासन ने 15 नवंबर तक पॉवर व यातायात ब्लाक लिया है। साथ ही 14 को शेष बचे तीन गर्डर लगाने के लिए लगभग तीन घंटे का मेजर ब्लाक भी लिया जाएगा। रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास निर्माण के लिए रेल लाइन के नीचे गर्डर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए यातायात ब्लाक लिए गए हैं। ब्लाक के चलते ट्रेनों का संचलन भी प्रभावित है। नरकटियागंज रूट पर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें निरस्त हैं। कुछ ट्रेनें नियंत्रित की गई हैं। दरअसल, अंडरपास का निर्माण बिना ब्लाक लिए होना था। क्रासिंग के नीचे आधुनिक तकनीक से बाक्स सेट किए जाने थे, लेकिन शुरुआत में ही बाक्स धंस जाने से कार्य की गति धीमी पड़ गई। अब रेल लाइन के नीचे गर्डर लगाकर बाक्स सेट किए जाएंगे। ताकि, बाक्स भी सेट हो जाए और ट्रेनों का संचलन भी प्रभावित न हो।

निरस्त होने वाली पैसेंजर ट्रेनें

55056-55055 गोरखपुर-कप्तानगंज-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन 14 व 15 को।

55079-55030 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 14 को।

55073-55080 नरकटियागंज-गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन 14 को।

नियंत्रित होने वाली गाडिय़ां

15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ 14 को 105 मिनट नियंत्रित होगी।

15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस 15 को 70 मिनट नियंत्रित होगी।

दो एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच

उधर, प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दो एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 15 नवंबर को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.