गोरखपुर (जेएनएन)। चौरीचौरा के रउतइनिया गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करने में नामजद मिथुन पासवान और उसके रिश्तेदार धीरू पासवान पर घोषित इनामी राशि बढ़ाकर 50-50 हजार रुपये कर दी गई है। इससे पहले एसएसपी ने उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उनकी रिपोर्ट पर आइजी रेंज जय नारायण सिंह ने गुरुवार को इनाम की राशि बढ़ाने की घोषणा की। इसके साथ ही रेंज के अन्य जिलों की पुलिस को भी उन्होंने शातिरों की गिरफ्तारी की कोशिश करने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस ने मिथुन का इलाज करने वाले झोलाछाप और उसकी चाची समेत चार लोगों को जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम पर हमले की घटना रविवार की रात हुई थी, जब चौरीचौरा थाने की पुलिस गैर जमानती वारंट पर टीम रउतइनिया निवासी मिथुन पासवान के घर दबिश देने पहुंची थी। उस समय वह कैंट क्षेत्र के दिव्यनगर कालोनी निवासी रिश्तेदार धीरू पासवान और सात-आठ गुर्गो के साथ घर के अंदर छिपा था। बदमाशों के हमले में एक दारोगा और दो सिपाही घायल हो गए थे। पुलिस की गोली से मिथुन भी घायल हुआ है। उसने इंजीनिय¨रग कालेज के पास एक झोला छाप से इलाज कराया था। पुलिस झोलाछाप को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ की टीम के अलावा चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। हालांकि उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
वहीं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का उपचार करने वाले झोला छाप जीतेंद्र पासवान के अलावा हिस्ट्रीशीटर की चाची और दो अन्य मददगारों को भी जेल भेजा है। बताते हैं कि मिथुन के गांव का ही उसका साथी गोविंद, कैंट क्षेत्र के डिभिया निवासी मिथुन की चाची गिर्जावती देवी तथा पुलिस पर हमले में शामिल उसका रिश्तेदार धीरू पासवान उसे साथ लेकर झोला छाप डाक्टर के पास गए थे।
गोरखपुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO