Move to Jagran APP

रेलवे में इस प्रणाली से घट गए 45 फीसद अपराध, जाने-क्‍या है विशेषता Gorakhpur News

पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी ने 10 नवंबर 2018 को टोकन प्रणाली को लागू किया था। टोकन के अदला-बदली की अनिवार्यता ने सुरक्षाकर्मियों को डयूटी खत्म होने तक रहने के लिए मजबूर कर दिया।

By Satish ShuklaEdited By: Published: Fri, 17 Jan 2020 07:20 AM (IST)Updated: Fri, 17 Jan 2020 12:28 PM (IST)
रेलवे में इस प्रणाली से घट गए 45 फीसद अपराध, जाने-क्‍या है विशेषता Gorakhpur News
रेलवे में इस प्रणाली से घट गए 45 फीसद अपराध, जाने-क्‍या है विशेषता Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। ट्रेन के सफर को सुरक्षित बनाने की कवायद में टोकन का फंडा हिट हो गया है। 14 माह पहले लागू हुई सुरक्षा की नई प्रणाली ने स्कोर्ट के सुरक्षाकर्मियों को न केवल मुस्तैद किया है बल्कि ट्रेन व प्लेटफार्म पर चोरी, लूट, छिनैती और जहरखुरानी जैसी घटनाओं पर ब्रेक लगा दिया है।

loksabha election banner

10 नवंबर से लागू है टोकन प्रणाली

पुलिस अधीक्षक पुष्पांजलि देवी ने 10 नवंबर 2018 को टोकन प्रणाली को लागू किया था। इसके तहत गोरखपुर अनुभाग की 82 ट्रेनों में चलने वाले स्कोर्ट के सिपाहियों को विशेष टोकन दिया जाता है। डयूटी खत्म होने के बाद सुरक्षाकर्मी यह टोकन अगले सुरक्षा दल को देते हैं। इस पूरी प्रणाली की निगरानी एसपी रेलवे खुद करती हैं। टोकन के अदला-बदली की अनिवार्यता ने सुरक्षाकर्मियों को डयूटी खत्म होने तक तैनात रहने के लिए मजबूर कर दिया। इसका नतीजा हुआ कि ट्रेन और प्लेटफार्म पर होने वाले अपराध में 44 फीसद की कमी आ गई।

की गई अपराधों की समीक्षा

एसपी रेलवे की अगुवाई में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें 2019 की अपेक्षा 2017 में हत्या के 67 फीसद, चोरी के 50, वाहन चोरी के 93, लूट के 59, जहरखुरानी के 77, अपहरण के 50, महिला अपराध के 29 फीसद मामले कम हुए। 2019 की तुलना 2016 से हुई तो हत्या में 50 फीसद, चोरी में 43, वाहन चोरी में 94, लूट में 66, जहरखुरानी में 78, बलवा में 60 अपहरण में 34, महिला अपराध में 37.5 फीसद की कमी आई।

अपराधों में 45 फीसद कमी

इस संबंध में एसपी रेलवे पुष्पांजलि देवी का कहना है कि उत्तरदायी पुलिसिंग की वजह से पिछले साल की तुलना में इस वर्ष सकल अपराध में 45 प्रतिशत की कमी आई है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।

अपराधों का तुलनात्‍मक विवरण

अपराध       2019    2017  2016

हत्या            01      03      02

चोरी           219    425      382

वाहन चोरी     01      13       17

लूट            10      24        29

जहरखुरानी     05     21       22

बलवा          02     02       05

अपहरण        02     04       03

छेड़खानी       05     07       08

कुल अपराध  337    607     523


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.