Move to Jagran APP

प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट का वेतन रोका

टाउनहाल स्थित आडिटोरियम में शनिवार की देर शाम सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अधिकारियों के अनुपस्थित रहने डीएम ने नाराजगी जाहिर की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 Mar 2021 06:40 AM (IST)Updated: Mon, 29 Mar 2021 06:40 AM (IST)
प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट का वेतन रोका
प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट का वेतन रोका

देवरिया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी न करना महंगा पड़ेगा। डीएम आशुतोष ने प्रशिक्षण में भाग न लेने वाले 37 सेक्टर मजिस्ट्रेटों का वेतन रोक दिया है। उन्होंने दो अप्रैल तक स्पष्टीकरण सीडीओ को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस कार्रवाई से अफसरों में खलबली मच गई है।

loksabha election banner

शनिवार को टाउनहाल स्थित आडिटोरियम में शनिवार की देर शाम सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें अधिकारियों के अनुपस्थित रहने डीएम ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सहायक चकबंदी अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्सा अधिकारी डा.दुर्गेश वर्मा व डा.प्रदीप यादव व डा.कैलाश चंद्र वर्मा, सीएमएस कार्यालय के वरिष्ठ प्राविधिक अधिकारी रामेश्वर पांडेय, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.राजेंद्र प्रसाद यादव, वाणिज्य कर अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय, सहायक अभियोजन अधिकारी प्रीति श्रीवास्तव, सहायक अभियंता सिचाई खंड दो मनोज कुमार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक प्रवीर प्रसाद सिन्हा, मंडी सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति, विपणन निरीक्षक कुमार सत्यम, सहायक अभियंता जल निगम प्रथम निर्माण खंड रमेश सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय रविद्र सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुज कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी विजय प्रकाश सिंह व विजय कुमार मौर्य, प्रशासनिक अधिकारी जल निगम आनंद बर्धन मिश्र, वित्तीय परामर्शदाता जिला पंचायत बृजलाल, सहायक अभियोजन अधिकारी व्यास सिंह, विपणन निरीक्षक सुनील कुमार व संजीव कुमार, सहायक अभियोजन अधिकारी दानिश जमाल, सहायक अभियंता जल निगम वीनस कुमार चौधरी, चिकित्सा अधिकारी डा. पुष्कर यादव, डा. योगेंद्र कुमार व डा. सिंहासन प्रसाद, वन दारोगा मारकंडेय गोंड, वाणिज्य कर अधिकारी रुद्रेश कुमार चौबे, उप परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र पाल सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी डीआइओएस कार्यालय अबरार आलम, प्रशासनिक अधिकारी सीएमओ कार्यालय अजीत कुमार गुप्ता, अधीक्षक जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज सिंह, एडीओ समाज कल्याण गिरिजेश उपाध्याय, एडीएओ पंचायत बरहज बिकाऊ प्रसाद, चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी डा.दिनेश यादव वेतन रोका है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

देवरिया: जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी संपन्न कराया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाइसेंसी असलहों को थाने में जमा कराने का निर्देश दिया। वह टाउनहाल स्थित आडिटोरियम में पंचायत चुनाव को देखते हुए प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध 107/116 के तहत पाबंद करें। असामाजिक तत्वों व उनकी गतिविधियों पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपनी पैनी नजर रखें। कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों को सुरक्षा बलों के ठहरने वाले स्थलों या केंद्रों का भ्रमण कर जरूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों व बूथों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्था हर हाल में कराए जाने को कहा। पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों व थानाध्यक्षों को सभी एहतियात बरतने व निरोधात्मक कार्यों में सक्रियता लाने का निर्देश दिया। कहा कि असलहों को जमा कराने के साथ ही कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर के खिलाफ कार्रवाई करें। किसी भी दशा में शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्ति को न बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अनिवार्य रूप से करें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला, सीआरओ अमृत लाल बिद, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, एसडीएम सलेमपुर ओमप्रकाश, क्षेत्राधिकारी श्रीयश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। सूचनाओं को गंभीरता सें लें : एसपी

देवरिया: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस विभाग की तैयारी अब तेज हो गई है। रविवार को पुलिस अधीक्षक ने आवास पर चुनाव सेल में तैनात पुलिस कर्मियों ने बैठक की और एक-एक सूचनाओं को गंभीरता से लेकर उसका खाका तैयार करने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने थानों से 107, 116 व अन्य पाबंदी की कार्रवाई तेज करने को कहा। साथ ही थानों से आने वाली सूचनाओं को हर दिन अपडेट करें। कहीं से भी कोई दिक्कत आए तो तत्काल इसकी जानकारी दी जाए। जिन विद्यालयों पर फोर्स रुकने वाली है, उसका एक बार फिर निरीक्षण कर लिया जाए, किसी भी विद्यालय पर किसी तरह की भी दिक्कत समझ में आ रही है तो वहां इंतजाम बेहतर करा लिया जाए। रुट-चार्ज भी पूरी तरह से अब तैयार कर लें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर, सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी, इंस्पेक्टर शेषनाथ यादव, उप निरीक्षक सुदेश शर्मा, जगलाल आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.