Move to Jagran APP

दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले

रविवार को 1582 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें 1550 निगेटिव वहीं दो स्वास्थ्य कर्मी एक पुलिस कर्मी समेत 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Aug 2020 06:34 PM (IST)Updated: Mon, 24 Aug 2020 06:28 AM (IST)
दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले
दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 32 नए पॉजिटिव मरीज मिले

संत कबीरनगर, जेएनएन : रविवार को 1,582 नमूनों की रिपोर्ट आई। इसमें 1,550 निगेटिव वहीं दो स्वास्थ्य कर्मी, एक पुलिस कर्मी समेत 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस दिन 26 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 1,763 हो गई है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मोहन झा ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी)बेलहरकलां के दो स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस चौकी मगहर के एक पुलिस कर्मी जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा खलीलाबाद ब्लाक में खलीलाबाद, फेरूसा, बंजरिया, नेदुला व मोलनापुर के एक-एक, छोटी पटखौली के आठ, हैंसर बाजार ब्लाक में लहुरेगांव के दो व बड़गो गांव के चार, बघौली ब्लाक में अजगरा गांव के तीन

loksabha election banner

व बेलहरकला ब्लाक में बेलहर के एक, मेंहदावल ब्लाक में शिवरही व महदेवा के एक-एक, नाथनगर ब्लाक में दो लोग, सेमरियावां ब्लाक में पिपरी के एक तथा सांथा ब्लाक में भटवा गांव के दो कुल 32 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इस दिन 26 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए। अब तक 47,537 सैंपल की जांच हो चुकी है। इसमें 41,077 निगेटिव और 1,763 लोग जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। अब तक 18 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 1,518 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 209 पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। कोविड कंट्रोल रूम में अचानक रात को पहुंचे डीएम-एसपी संत कबीरनगर : डीएम रवीश गुप्त व एसपी ब्रजेश सिंह शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे कलेक्ट्रेट में बने कोविड कंट्रोल रूम में अचानक पहुंचे। करीब आधा घंटा यानी रात के ग्यारह बजे तक ये दोनों अधिकारी यहां पर रहे कंट्रोल रूम के प्रभारी बनाए गए एबीएसए नरेंद्र सिंह जांच के समय अन्य लोगों के साथ उपस्थित मिले। पूछताछ में डीएम के सामने यह बात सामने आई कि वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा. एस रहमान चिकित्सा अवकाश पर चले गए हैं। एसीएमओ डा. मोहन झा व जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आलोक सिन्हा इनकी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। गांवों में डोर-टू-डोर सर्विलांस का कार्य चल रहा है। बाहरी व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पूर्व की भांति ग्राम निगरानी समिति को क्रियाशील करने के निर्देश दिए गए।डीएम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखें तो समिति तत्काल कोविड कंट्रोल रूम अथवा क्षेत्रीय एमओआइसी को फोन पर जानकारी दें। यह बात सामने आई कि लोग गलत नंबर देकर चले जा रहे हैं। इससे इन्हें ढूंढने में समस्या आ रही है। इस पर एसपी ने कहा कि नंबर अंकित करने के बाद उस पर काल करके पता किया जाए कि यह सही है या गलत ? यदि कोई गलत नंबर देते हुए पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ तुरंत मुकदमा भी दर्ज कराया जाए। पिछले दो-तीन दिन से चिकित्साधिकारियों व स्थानीय मैनेजर के निर्देश पर एंबुलेंस कार्य नहीं कर रही है। जनपद के लेवल-टू चिकित्सालय में कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल आवश्यक उपकरणों को लगाएगी। कार्यदायी संस्था को तय समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.