Move to Jagran APP

Electricity Bill: 1.08 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 266.95 करोड़ बकाया

संतकबीर नगर जनपद के 1.08 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 266.95 करोड़ रुपये बकाया है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत जनपद में अब तक सिर्फ 7091 बिजली उपभोक्ताओं ने सरचार्ज में मिली छूट का लाभ उठाते हुए बिजली बिल का बकाया 3.91 कराेड़ रुपया जमा किया है।

By Navneet Prakash TripathiEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 09:15 AM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 09:15 AM (IST)
Electricity Bill: 1.08 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 266.95 करोड़ बकाया
1.08 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 266.95 करोड़ बकाया। प्रतीकात्‍मक फाेेेेेटो

गोरखपुर, दिलीप पाण्डेय। संतकबीर नगर जनपद के 1.08 लाख उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का 266.95 करोड़ रुपये बकाया है। एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत जनपद में अब तक सिर्फ 7091 बिजली उपभोक्ताओं ने सरचार्ज में मिली छूट का लाभ उठाते हुए बिजली बिल का बकाया 3.91 कराेड़ रुपया जमा किया है। मुख्य अभियंता के जनपद दौरे से भी बकाया वसूली की प्रगति में सुधार नहीं हो पाया है। ओटीएस की अवधि समाप्त होने में अब आठ दिन बाकी है। ऐसे में शत-प्रतिशत बकाया राशि वसूल पाना मुश्किल दिख रहा है।

loksabha election banner

शहरी क्षेत्र के उपभोक्‍ताओं पर 17.90 करोड़ बकाया

21 अक्टूबर से 30 नवंबर 2021 तक ओटीएस लागू है। जनपद में खलीलाबाद शहरी क्षेत्र के 6113 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बकाया 17 करोड़ 90 लाख रुपया है। इसकी तुलना में यहां के 1275 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का बकाया 79 लाख रुपये जमा किया है। वहीं खलीलाबाद ग्रामीण क्षेत्र के एक लाख एक हजार 543 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बकाया एक अरब 31 करोड़ पांच लाख रुपये है। इसके सापेक्ष यहां के 2979 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का बकाया एक करोड़ 79 लाख रुपये जमा किया है।

मेहदावल क्षेत्र में एक लाख 607 उपभोक्‍ताओं पर बकाया है बिजली बिल

जबकि खंड कार्यालय मेंहदावल क्षेत्र के एक लाख 607 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बकाया एक अरब 18 करोड़ रुपये है। इसकी तुलना में यहां के 2765 उपभोक्ताओं ने बिजली बिल का बकाया एक करोड़ 33 लाख रुपये जमा किया है। इस प्रकार जिले के एक लाख आठ हजार 263 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का दो अरब 66 करोड़ 95 लाख रुपये बकाया है। इसके सापेक्ष जिले में अब तक 7019 उपभोक्ताओं ने ओटीएस में मिले सरचार्ज छूट का लाभ उठाते हुए तीन करोड़ 91 लाख रुपये बकाया जमा किया है।

मुख्‍य अभियंता ने वसूली की धीमी गति पर जताई नाराजगी

मुख्य अभियंता-बस्ती मंडल इंजीनियर एमके अग्रवाल 18 नवंबर इस जिले में आए थे। ओटीएस लागू होने के बाद भी बकाया वसूली की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई थी। प्रगति में जल्द सुधार न होने दो अवर अभियंताओं को कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद भी बकाया वसूली का यह हाल है।

किसे-कितना मिलना है सरचार्ज छूट का लाभ ?

30 सितंबर तक के बकाये पर 100 फीसद सरचार्ज माफ, दो किलोवाट तक के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 फीसद सरचार्ज माफ और छह किस्तों में बिल भुगतान की सुविधा मिलेगी। वहीं दो किलोवाट से अधिक के घरेलू उपभोक्ताओं को 50 फीसद सरचार्ज माफी, दो किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 100 फीसद सरचार्ज माफी की सुविधा मिलेगी। जबकि दो किलोवाट से अधिक और पांच किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को 50 फीसद जबकि समस्त विद्युत भार के निजी नलकूप चलाने वाले किसानों को 100 फीसद सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा।

सभी उपभोक्‍ता उठाए ओटीएस का लाभ

खलीलाबाद खंड कार्यालय के एक्‍सईएन आरके सिंह ने बताया कि सभी बकायेदार ओटीएस का लाभ उठाएं। ओटीएस की तिथि समाप्त होने के बाद उन्हें सरचार्ज में छूट का लाभ नहीं मिलेगा। उनसे भू-राजस्व की भांति बकाया राशि की वसूली की जा सकती है। कनेक्शन काटे जा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.