Move to Jagran APP

UP Panchayat Elections 2021: ताकि परिंदा पर न मार सके, 2.11 लाख 'खुराफाती' किए गए पाबंद

UP Panchayat Elections 2021 गोरखपुर जोन में गोंडा पुलिस ने सबसे अधिक 36456 लोगों को पाबंद किया है। कार्रवाई करने में गोरखपुर पुलिस दूसरे नंबर पर है। एडीजी के निर्देश पर वांछित व जेल से छूटे अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा रही है

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 08:10 AM (IST)Updated: Wed, 31 Mar 2021 09:19 PM (IST)
UP Panchayat Elections 2021: ताकि परिंदा पर न मार सके, 2.11 लाख 'खुराफाती' किए गए पाबंद
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव में गोरखपुर जोन की पुलिस ने 2.11 लाख खुराफातियों को पाबंद किया है।हिंसा होने के अंदेशा को देखते हुए यह कार्रवाई की गई है। जोन में गोंडा पुलिस ने सबसे अधिक 36456 लोगों को पाबंद किया है। कार्रवाई करने में गोरखपुर पुलिस दूसरे नंबर पर है। एडीजी के निर्देश पर वांछित व जेल से छूटे अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा रही है

loksabha election banner

इस धारा में किए गए पाबंद

आइपीसी (भारतीय दंड संहिता)की धारा 107/16 के तहत तहत शांतिभंग की आशंका में लोगों को पाबंद किए जाने का प्रावधान है। पुलिस अपराधों पर नियंत्रण के लिए इसकी कार्रवाई करती है। धारा 107/16 के तहत पुलिस की रिपोर्ट के तहत मजिस्ट्रेट संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करता है। इसके बाद उस व्यक्ति को अदालत में हाजिर होकर मुचलका भरना पड़ता है। पाबंद की अवधि छह महीने तक की होती है। इसे साल भर तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।

किस जिले में कितने लोग हुए पाबंद

जिला संख्या

देवरिया 18760

गोरखपुर 36369

कुशीनगर 11265

महराजगंज 18589

बस्ती 18271

संतकबीरनगर 16688

सिद्वार्थनगर 7396

गोंडा 36456

बहराइच 19511

बलरामपुर 17383

श्रावस्ती 10457

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव व आगामी त्योहार लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है।अति संवेदनशील व संवेदनशील गांवों की निगरानी की जा रही है। जिससे भी शांतिभंग का खतरा है उसे पाबंद किया जा रहा है।गड़बड़ी कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश सभी पुलिस कप्तान को दिए गए हैं।जोन कार्यालय से इसकी मानीटरिंग की जा रही है। - अखिल कुमार, एडीजी जोन

पर्चे खरीदने के लिए लगी नही लाइन

ब्लाकों पर पर्चा खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी रही। सबसे अधिक मारामारी प्रधान पद के दावेदारों में रही। सबसे अधिक प्रधान पद के ही पर्चे बिक रहे हैं। इस पद के लिए तीन हजार से अधिक पर्चे दावेदार ले गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के करीब एक हजार से अधिक पर्चे बिके। सहजनवां एवं पिपराइच जैसे कुछ ब्लाकों में नामांकन पत्रों के बदले अधिक धनराशि मांगने को लेकर दावेदारों की कर्मियों से बहस भी हुई। सहजनवां में विरोध के बाद कुछ लोगों से लिए गए अतिरिक्त पैसे वापस भी करने पड़े।

इस बार पंचायत चुनाव के लिए तीन एवं चार अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। पांच एवं छह अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 15 अप्रैल को मतदान होने के कारण गोरखपुर जिले में समय काफी कम मिला है। यही कारण है कि पहले ही दिन से बड़े पैमाने पर दावेदार पर्चा खरीदने पहुंच रहे हैं। जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पर्चों की बिक्री हुई। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.