Move to Jagran APP

गोरखपुर में एक दिन में 19 संक्रमितों की मौत, 817 नए मरीज मिले- ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा संक्रमण

गोरखपुर में रविवार को एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े। शनिवार को जहां 576 मामले में मिले थे वहीं रविवार को संख्या 817 पहुंच गई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 780 हो गई है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 06:30 AM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 07:18 PM (IST)
गोरखपुर में एक दिन में 19 संक्रमितों की मौत, 817 नए मरीज मिले- ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचा संक्रमण
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रहा है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण से मौतों का रिकार्ड टूटता जा रहा है। बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के कोविड अस्पताल में रविवार को 19 संक्रमितों की मौत हो गई। इनमें गोरखपुर जिले के हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने लगातार दूसरे दिन पोर्टल पर मौत के कम आंकड़े दर्ज किए हैं। शनिवार को 13 मौत होने पर दो मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया था। रविवार को 19 मौत होने पर भी सिर्फ दो का ही आंकड़ा दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

रविवार को एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े। शनिवार को जहां 576 मामले में मिले थे वहीं रविवार को संख्या 817 पहुंच गई। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 780 हो गई है। इसमें से 22 हजार 602 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 5794 हो गई है।

अब ग्रामीण क्षेत्र में बढ़े मरीज

पंचायत चुनाव में कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने का असर अब दिखने लगा है। रविवार को जहां शहरी थाना क्षेत्र में 284 नये मामले मिलेे वहीं ग्रामीण थाना क्षेत्र में कुल 494 संक्रमित मिले हैं। 39 अन्य क्षेत्रों के मरीज हैं।

यहां के हैं मृतक

गोरखपुर के 11 मृतकों में बेलीपार के 95 वर्षीय बुजुर्ग, चाका की 57 वर्षीय महिला, तिवारीपुर के 58 वर्षीय व्यक्ति, शिवपुर की 62 वर्षीय महिला, शाहपुर की 45 वर्षीय महिला, गोला के 70 वर्षीय पुरुष, परमेश्वपुर की 55 वर्षीय महिला, सिकरीगंज के 60 वर्षीय व्यक्ति, तिवारीपुर का 35 वर्षीय युवक, पिपराइच का 44 वर्षीय व्यक्ति और बेतियाहाता के 90 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। इसके अलावा बस्ती के 46 वर्षीय व्यक्ति, देवरिया की 68 वर्षीय व्यक्ति, 65 वर्षीय व्यक्ति, 59 वर्षीय व्यक्ति और 38 साल का युवक, महराजगंज की 55 वर्षीय महिला, कुशीनगर की 55 वर्षीय महिला, सिद्धार्थनगर की 54 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

कर्मचारी संक्रमित, आरटीपीसीआर जांच पर असर

बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलाजी विभाग में छह कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। इनमें चार कम्प्यूटर आपरेटर और दो लैब टेक्निशियन शामिल हैं। रविवार सुबह विभाग को सैनिटाइज कराया गया। लैब को भी विसंक्रमित कराया गया। इस कारण कोरोना की आरटीपीसीआर जांच पर असर पड़ा है। समय से रिपोर्ट न मिलने के कारण लोग परेशान हैं। जल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो कंप्यूटर आपरेटरों को मेडिकल कालेज से संबद्ध किया है।

बीडीओ, रोजगार सेवक व फार्मासिस्ट संक्रमितभटहट की खंड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद रविवार को चुनाव ड्यूटी में लगे 14 कर्मचारियों ने जांव कराई। भीसवां के रोजगार सेवक की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक व उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।

शांति भंग में चालान, रिपोर्ट पाजिटिव

भटहट में चुनाव के बाद मारपीट के मामले में चौकी पुलिस ने दो पक्षों के सात लोगों का शांति भंग में चालान किया। इनकी जांच में एक में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस चौकी को सैनिटाइज कराने के साथ ही सिपाहियों की भी जांच कराई जा रही है ।

अस्पताल 48 घंटे के लिए बंद

ब्रह्मपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। टीकाकरण भी मंगलवार से ही होगा। यह जानकारी प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. ईश्वरलाल ने दी।

हरिद्वार से लौटी महिला की कोरोना से मौत

हरिद्वार से कुंभ स्नान के बाद लौटी गोला थाना क्षेत्र के उपनगर की 56 वर्षीय महिला की रविवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। 16 अप्रैल को महिला 55 यात्रियों के साथ बस से हरिद्वार से वापस गोला लौटीं थीं। प्रशासन ने तब सभी यात्रियों की कोरोना जांच कराई थी। नौ यात्री पाजिटिव मिले थे। प्रशासन ने सभी को घर में ही आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी थी।

यहां लें अनुभवी डाक्टरों से सलाह

कोरोना के बचाव और संक्रमण होने के बाद इलाज की जानकारी देने के लिए सेवा भारती गोरक्षप्रांत ने अनुभवी डाक्टरों की टीम गठित की है। टीम में शामिल डाक्टरों से निश्शुल्क परामर्श लिया जा सकेगा। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह सेवा प्रमुख डा. राजेश चंद्र गुप्त ने दी। बताया कि दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक संपर्क किया जा सकता है।

एलोपैथिक

डा. राजेश वरनवाल- 9889020001

डा. निखिल चौधरी- 9935061234

डा. अनिल कुमार- 9451978422

आयुर्वेद

डा. ज्वाला प्रसाद मिश्र- 7985615146

डा. पीपी द्विवेदी- 9450503277

होमियोपैथी

डा. डीके सिंह- 8840330760

डा. सूर्यकांत- 9415820978

डा. दिपन बराट- 9696790007

डा. एसपी सिंह- 8808235792

अस्पताल में भर्ती होने के लिए यहां करें संपर्क

जिला स्वास्थ्य सूचना अधिकारी सुनीता पटेल ने बताया कि रविवार को कोविड इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर से 15 से अधिक कोविड मरीजों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बताया कि कोविड के मरीज भर्ती होने से पहले 9532797104, 9532041882, 0551-2202205, 0551-2204196 पर संपर्क कर सकते हैं। सीधे मरीजों को लेकर सरकारी अस्पतालों में न जाएं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.