Move to Jagran APP

एक्सपो में 12 करोड़ का लोन हुआ स्वीकृत, लोगों ने जमीन, घर व कार खरीदी

इस एक्सपो में लोन के लिए 145 लोगों ने इंक्वायरी की तथा 36 लोगों को बैंक की ओर से मौके पर ही लोन उपलब्ध कराया गया। एक्सपो में मिले रिस्पांस से रीयल इस्टेट और आटो सेेक्टर से जुड़े लोग काफी खुश नजर आए।

By Satish chand shuklaEdited By: Published: Tue, 26 Jan 2021 12:10 PM (IST)Updated: Tue, 26 Jan 2021 12:10 PM (IST)
एक्सपो में 12 करोड़ का लोन हुआ स्वीकृत, लोगों ने जमीन, घर व कार खरीदी
दैनिक जागरण भूमि शक्ति ग्रुप एवं एसबीआई द्वारा आयोजित प्रापर्टी एंड आटो एक्सपो 2021 के समापन का दृश्‍य।

गोरखपुर, जेएनएन। दैनिक जागरण, भूमि शक्ति ग्रुप एवं एसबीआई की ओर से आयोजित प्रापर्टी एंड आटो एक्सपो-2021 का शानदार समापन हुआ। एक्सपो के आखिरी दिन बड़ी संख्या में लोग प्रापर्टी एवं कार व बाइक से संबंधित जानकारी हासिल करने कचहरी क्लब मैदान पहुंचे। तीन दिन में एसबीआई ने करीब 12 करोड़ रुपये का लोन उपलब्ध कराया। इसमें होम लोन 10.59 करोड़ तथा 1.36 करोड़ आटो लोन शामिल है।

loksabha election banner

36 लोगों ने खरीदी जमीन, घर व कार, दिनभर चलरी रही इंक्वायरी

 इस एक्सपो में लोन के लिए 145 लोगों ने इंक्वायरी की तथा 36 लोगों को बैंक की ओर से मौके पर ही लोन उपलब्ध कराया गया। एक्सपो में मिले रिस्पांस से रीयल इस्टेट और आटो सेेक्टर से जुड़े लोग काफी खुश नजर आए। उनका कहना था कि दैनिक जागरण के आयोजन से स्थानीय स्तर पर रीयल इस्टेट की दोबारा से पुनर्जीवित हो गई है। इस एक्सपो में लोगों को अपने बजट के अनुरूप शहर के अलग-अलग लोकेशनों पर तरह-तरह की प्रापर्टी खरीदने का मौका मिला, जिनमें प्लाट से लेकर अपार्टमेंट तक शामिल थे। एमजी मोटर्स की हेक्टर प्लस एक्सपो में आकर्षण का केंद्र रही। एसबीआई के उपमहाप्रबंधक पीसी बरोड़ ने कहा कि दैनिक जागरण के साथ मिलकर काम करने का अनुभव बहुत अ'छा रहा है। लोगों की सुविधा और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र उपाध्याय ने कहा कि दैनिक जागरण का एक्सपो उत्साहित करने वाला है। लोगों के लिए घर और गाड़ी खरीदने के लिए यह एक अ'छा अवसर था।

एक्सपो में इनकी रही सहभागिता

एमजी मोटर्स, न्यू नाइस बिल्डर्स एंड इस्टेट डेवलपर्स, केडीएस एसोसिएट, एनबीआर बिल्टेक, वीएस बंधन इंफ्रा सिटी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, अनन्तजीत इंफ्रा वल्र्ड एंड डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, वसुंधरा एसोसिएट हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, एबीपीएच इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंफ्रा स्पायर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, भीम मोटर्स, शिव मोटर्स, आयुष सुजकी, यश आटोमोबाइल, एमबी हुंडई, आदित्य मोटर प्राइवेट लिमिटेड, एमवी व्हीलर्स, सुभाष बजाज, हीरो, ओम शिव शक्ति फर्नीचर, महेंद्रा फस्र्ट 'वाइस, सुपर लेेटिव मार्केटिंग प्रा. लि. सनलाइन ग्रीन, कंसाई नेरोलाक पेंट, पारस डेयरी, एमएस पैक, इमैजिक्स मीडिया प्रा. लि., यूटीएल सोलर एवं एस कार्पेट शामिल रहें।

ये रहें मौजूद

-एसके थामसन एमजी मोटर्स, राजेश चंद्र मिश्रा जनरल मैनेजर निसान, राजू कुमार जायसवाल आदित्य मोटर्स एवं भीम मोटर्स, दिव्या प्रजापति डायरेक्टर एम-1-डी अंकुर सिंह द फस्र्ट 'वाइस मां विंध्वासिनी आटो मोबाइल, सचितानंद सिंह नसाका आरओ, शास्वत त्रिपाठी यूटीएल सोलर, मनोज जोहरी सीईओ शुभम फोर्ड, रत्नेश मिश्रा कंसाई नेरोलाक पेंट, विनीत चौधरी सनलाइन ग्रीन, वैभव सराफ सुपरलेटिव मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, राकेश शर्मा डायरेक्टर अनंत सिटी, श्रीराम भवन मौर्या डायरेक्टर श्रीराम इंफ्रा सिटी प्राइवेट लिमिटेड, संजीव सिंह डायरेक्टर वंसुधरा एसोसिएट, संजीत श्रीवास्तव मंगरीश ग्रुप, नदीम रिजवी वाइस प्रेसीडेंट पारस डेयरी, अभिषेक सिंह यूटीएल सोलर, योगेंद्र सिंह यश आटोमोबाइल, रोहन ओझा ओम शिव शक्ति फर्नीचर।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.