Move to Jagran APP

Recruitment News: गोरखपुर में 1147 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की होगी भर्ती, इस त‍िथ‍ि तक करें आवेदन

Job News इन पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास है जबकि सहायिका के लिए कक्षा पांच उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभ्यर्थी को संबंधित ग्राम पंचायत या वार्ड का निवासी होना जरूरी है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Mon, 13 Sep 2021 07:45 AM (IST)Updated: Tue, 14 Sep 2021 08:40 AM (IST)
Recruitment News: गोरखपुर में 1147 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं की होगी भर्ती, इस त‍िथ‍ि तक करें आवेदन
गोरखपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 1147 पदों पर भर्ती होने जा रही है। - प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। Anganwadi Assistants Recruitment News: गोरखपुर की महिलाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतर मौका है। संचालित बाल विकास परियोजनाओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के 1147 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए केवल आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चार अक्टूबर तक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट http://balvikasup.gov.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों का ग्रामवार एवं वार्डवार विवरण वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

loksabha election banner

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पदों पर होगी भर्ती

इन पदों के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल पास है जबकि सहायिका के लिए कक्षा पांच उत्तीर्ण होना जरूरी है। अभ्यर्थी को संबंधित ग्राम पंचायत या वार्ड का निवासी होना जरूरी है। हाई स्कूल पास एवं उसी गांव या वार्ड के केंद्र पर सहायिका के रूप में कम से कम पांच वर्ष से कार्यरत महिला को सर्वप्रथम वरीयता दी जाएगी। महिला की उम्र 50 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। तीनों पदों पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाली महिला को वरीयता दी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में 46080 रुपये वार्षिक तथा शहरी क्षेत्र में 56460 रुपये वार्षिक आय होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका के उपलब्ध न होने की स्थिति में उस गांव या वार्ड की विधवा महिला को वरीयता दी जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि योग्यता से जुड़ी अन्य शर्तें विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

इस परियोजना में रिक्त हैं इतने पद

परियोजना कुल रिक्त पद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका

शहर 439 143 65 231

सरदारनगर 28 13 00 15

ब्रह्मपुर 20 08 00 12

पिपरौली 19 11 00 08

कैंपियरगंज 41 17 12 12

भटहट 78 32 07 39

सहजनवां 25 11 00 14

पाली 16 05 00 11

बड़हलगंज 29 17 00 12

गोला 37 10 04 23

खजनी 43 09 18 16

बांसगांव 74 23 08 43

बेलघाट 52 12 30 10

खोराबार 12 05 00 07

पिपराइच 19 05 00 14

गगहा 103 49 00 54

उरुवा 38 19 07 12

कौड़ीराम 26 13 07 09

जं. कौड़िया 22 08 00 14

चरगांवा 26 11 01 14

योग 1147 421 156 570।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.