मतदान के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे 10 हजार पांच सौ कर्मचारी, 28 कक्षों में चलेगा प्रशिक्षण
प्रशासन की ओर से गोरखपुर विश्वविद्यालय का कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय भवन मांगा गया था लेकिन परीक्षाओं के कारण दोनों भवन नहीं मिल सके। इसके बाद राजकीय जुबिली इंटर कालेज में प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया है।

गोरखपुर, जागरण संवाददाता। पिछले चुनावों की तरह इस बार एक कक्ष में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कराने की बजाय अलग-अलग कक्षों में कराने का निर्णय लिया गया है। पहले से निर्धारित 24 जनवरी की जगह अब 27 जनवरी से प्रशिक्षण का पहला चरण होगा। राजकीय जुबिली इंटर कालेज के 28 कक्षों में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। पहले चरण के प्रशिक्षण में 10 हजार 500 कर्मियों को बुलाया जाएगा, इसमें पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम शामिल होंगे।
10 दिन चलेगा प्रशिक्षण
मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण आमतौर पर 10 दिनों तक चलता था। विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव के लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में प्रशिक्षण दिया जाता था। एक साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहते थे और प्रशिक्षकों व कर्मियों के बीच की दूरी के कारण प्रशिक्षण में समस्या भी होती थी। पंचायत चुनाव के लिए योगिराज बाबा गंभीरनाथ के प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण कराया गया था। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने इस बार अलग-अलग कक्षों में प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया। प्रशासन की ओर से गोरखपुर विश्वविद्यालय का कला संकाय एवं वाणिज्य संकाय भवन मांगा गया था लेकिन परीक्षाओं के कारण दोनों भवन नहीं मिल सके। इसके बाद राजकीय जुबिली इंटर कालेज में प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया गया।
एक बार में बुलाए जाएंगे 32 कर्मचारी
प्रशिक्षण के लिए हर कक्ष में 32 कर्मचारी बुलाए जाएंगे। यहां तीन मास्टर ट्रेनर व एक सामान्य प्रशिक्षक उन्हें प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यहां ईवीएम, वीवीपैट के बारे में जानकारी दी जाएगी। सभी कक्षों में प्रोजेक्टर की भी व्यवस्था की जा रही है। प्रोजेक्टर के जरिए मतदान कार्मिकों को मतदान से जुड़ी बारीकियां बताई जाएंगी।
तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण
मतदान कार्मिकों को तीन चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण का प्रशिक्षण 27 जनवरी से होगा। इस बार प्रशिक्षण करीब छह से सात दिनों का हो सकता है। इसमें केवल पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम बुलाए जाएंगे। दूसरे चरण के प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों को बुलाया जाएगा। तीसरे चरण का प्रशिक्षण पोलिंग पार्टियों के आकार में होगा। इस समय तक पोलिंग पार्टियां गठित कर ली जाएंगी हालांकि उन्हें बूथों के बारे में जानकारी नहीं दी जाएगी।
मास्टर ट्रेनर का चल रहा प्रशिक्षण
जिला बचत अधिकारी बृजेश कुमार ने कहा कि मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण चल रहा है। 27 जनवरी से मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण भी शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार 28 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Edited By Navneet Prakash Tripathi