Move to Jagran APP

गोरखपुर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 1.40 लाख की लूट Gorakhpur News

गोरखपुर में बदमाश फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 1.40 लाख रुपये फिंगर मशीन टैबलेट लूट कर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Published: Sat, 12 Sep 2020 08:30 AM (IST)Updated: Sat, 12 Sep 2020 12:25 PM (IST)
गोरखपुर में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 1.40 लाख की लूट Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में बंजरहा व उस्‍का गांव के बीच फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को असलहा दिखाकर बदमाशों ने रोक लिया। बाइक से नीचे उतारने के बाद बंधे से नीचे धक्का देने के बाद डिग्गी में रखे 1.40 लाख रुपये , फिंगर मशीन, टैबलेट लूट कर डोहरिया की तरफ फरार हो गए। मैनेजर के सूचना देने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

loksabha election banner

एक बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र स्थित गौरा चौर गांव निवासी सतीश यादव भारत फाइनेंस कंपनी में मैनेजर हैं। कंपनी का मुख्‍य कार्यालय हैदराबाद व स्‍थानीय कार्यालय पीपीगंज में है। शुकवार की दोपहर में सतीश अपनी बाइक से बंजरहा गांव गए थे। वहां से पैसे का कलेक्शन कर उस्का गांव की तरफ जा रहे थे। गांव के बाहर बंधे पर बैठे तीन बदमाशों ने मैनेजर की बाइक रोक ली और मारपीट करने के बाद नीचे ढकेल दिया। बाइक में लगी चाभी से डिग्गी खोलकर उसमें रखे रुपये व सामान लेकर डोहरिया की तरफ भाग निकले। मैनेजर के शोर मचाने पर पहुंचे गांव के दुर्बल यादव ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर लूट की सूचना दी। खबर मिलते ही एसपी नार्थ अरविंद पांडेय, एसपी क्राइम अशोक वर्मा, सीओ कैंपियरगंज दिनेशसिंह,चिलुआताल थानाप्रभारी नीरज राय मौके पर पहुंच गए। पीडि़त से बदमाशों का हुलिया पूछने के बाद इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश की लेकिन पता नहीं चला। पुलिस यह जानने की कोशिश की भी कर रही है कि मैनेजर इतने रुपये कहां से वसूल कर ले आ रहे थे।

विवेकपुरम में तीन लाख की चोरी

रामगढ़ताल स्थित न्यू विवेकपुरम निवासी मनोज मिश्र के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर नकदी, गहने व सामान उठा ले गए। घर में लगे सीसी कैमरे को तोड़ने को बाद चोर डीवीआर भी उठा ले गए ताकि साक्ष्य न मिल सके। शुक्रवार की सुबह पड़ोसियों ने गेट पर लगा ताला टूटा देख सूचना दी। मनोज ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को परिवार के साथ वह संतकबीरनगर गए थे। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने चोरी होने की सूचना दी। चोर घर में रखे एक लाख नकदी, गहने, कपड़े समेत करीब तीन लाख रुपये कीमत के सामान ले गए हैं। रामगढ़ताल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक माह बाद भी हत्‍यारों तक नहीं पहुंच पाई पुलिस

हरपुर बुदहट क्षेत्र के ग्राम बरयाभीर नकहा में भूमि विवाद को लेकर 11 अगस्त को चल रही पंचायत के दौरान 60 वर्षीय कमला यादव की लाठी से पीट कर की गई हत्या में शामिल 15 में से नौ आरोपितों का पुलिस एक माह बाद भी सुराग नहीं लगा सकी। तत्कालीन थानेदार बदल गए पर नए थानेदार भी फरार आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर सके। भरी पंचायत के दौरान दिनदहाड़े हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया था। था लेकिन शेष अभियुक्त अभी पुलिस पकड़ से दूर हैं। मृतक के पुत्र जय गोविंद यादव का आरोप है कि थाना पुलिस का संरक्षण प्राप्त नौ हत्यारोपित खुलेआम घूम रहे हैं और समझौते के लिए दबाव बना रहे हैं जबकि थानाध्यक्ष शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा देकर टरका रहे हैं। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र राव ने कहा कि छह आरोपित जेल जा चुके हैं। शेष नौ हत्यारोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी हो जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.