Move to Jagran APP

कैश वैन से डेढ़ करोड़ की लूट : सुरक्षा गार्ड ने कहा-इसलिए कैशवैन से उतरा

डेढ़ करोड़ रुपये लूट के मामले में नया मोड़ आ गया है। कैशवैन के सुरक्षा गार्ड ने कबूल कर लिया है कि वाहन चालक ने ही उसे वैन से उतरने के लिए कहा।

By Edited By: Published: Fri, 14 Dec 2018 10:30 AM (IST)Updated: Fri, 14 Dec 2018 10:30 AM (IST)
कैश वैन से डेढ़ करोड़ की लूट :  सुरक्षा गार्ड ने कहा-इसलिए कैशवैन से उतरा
कैश वैन से डेढ़ करोड़ की लूट : सुरक्षा गार्ड ने कहा-इसलिए कैशवैन से उतरा
गोरखपुर, जेएनएन। जोन की अब तक सबसे बड़ी डेढ़ करोड़ की लूट को लेकर तीन दिन बाद भी पुलिस पर्दाफाश के मुकाम तक नहीं पहुंची है, लेकिन सूत्रों की मानें तो पुलिस के कदम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। शीघ्र पर्दाफाश का दावा कर रही है। अब गार्ड, दोनों कैशियर व चालक के बयान को आपस में क्रास कर पुलिस कसने में लगी है। मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की तीन टीमें एक साथ मऊ, गोरखपुर व बिहार के सिवान जिले के लिए रवाना हुईं। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेडिएंट कंपनी के कर्मचारियों के बयान पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हैं।
गार्ड ने पूछताछ में कहा कि कैश वैन के चालक तेज प्रताप सिंह ने रुपये देकर मुझे कैश वैन से उतरने को कहा जबकि कैशियर ने बताया कि मुझे कंपनी से ऐसा करने का निर्देश मिला था। जब यह पूछा गया कि जब सब कंपनी के कहने पर हुआ तो फिर नियमत: उतरने की जानकारी कंपनी को क्यों नहीं दी गई। सबसे बड़ी बात यह है कि वैन के चलने के कितने समय बाद दूसरा कैशियर शिवानंद पहुंच जाएगा, इतना सटीक समय कैसे तय हुआ, इसका वह कोई जवाब तक नहीं दे सके।
इस सवाल पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके कि आखिर सुरक्षा को ताक पर रखकर 61 लाख रुपये लेकर टेंपो में किसके आदेश पर घूमते रहे, जब कंपनी के नियम में ऐसा कहीं नहीं है। बहरहाल, इनके बयानों के कसने के साथ ही पुलिस उनके द्वारा बताए गए बदमाशों के हुलिए का स्केच तैयार कर, तलाश कर रही है। हुलिए के मुताबिक इन बदमाशों का कनेक्शन सिवान, मऊ व गोरखपुर से जुड़ा हुआ है। घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस केवल बयान, जांच व पर्दाफाश की बात पर ठहरी हुई है।
सही दिशा में बढ़ रहे कदम, पर्दाफाश शीघ्र
एसपी कुशीनगर जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने कहा कहा कि कर्मचारियों के बयानों के इतर पुलिस अपने सूत्रों से भी घटना की तह में जाने का कार्य निरंतर कर रही है और हम सफल भी हो रहे हैं। उम्मीद है कि शीघ्र ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे तो घटना से परदा भी उठ जाएगा। गार्ड का बयान अब भी पूरी तरह से स्पष्ट हो सटीक नहीं दिख रहा है। हम कैशियर व गार्ड के बयान को क्रास कर अपनी कसौटी पर कस रहे हैं। एक साथ पुलिस की तीन टीम कार्य कर रही है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.