Move to Jagran APP

जागरूकता पर जोर, यूथ मचाएगा बूथ पर शोर

गोंडा ये दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 11:02 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 11:02 PM (IST)
जागरूकता पर जोर, यूथ मचाएगा बूथ पर शोर
जागरूकता पर जोर, यूथ मचाएगा बूथ पर शोर

संसू, गोंडा : 25 जनवरी । ये दिन हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मतदाताओं की अहम भूमिका है। 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले हर युवा को मतदाता बनने का अधिकार दिया गया है। युवा हों या बुजुर्ग, हर कोई अपने एक वोट के जरिए न सिर्फ अपना प्रतिनिधि चुनता है बल्कि, सरकार बनाने में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है। पहली बार लोकतंत्र की भागीदारी में शामिल होने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाता है। ये मुहिम 25 जनवरी 2011 को शुरू हुई थी। इस दिन पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं को बैज लगाकर सम्मानित जाता है। विधानसभा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में 91 हजार मतदाताओं की संख्या बढ़ा है। जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने मंगलवार को सभी सरकारी, गैर सरकारी व बूथ पर सुबह 11 बजे मतदाताओं को शपथ दिलाने के निर्देश दिए हैं।

loksabha election banner

--------

नंबर गेम

-07 जिले में विधानसभा क्षेत्र

-1661 जिले में मतदान केंद्र

-2915 जिले में मतदेय स्थल

-2445713 जिले में कुल मतदाता

-1311787 जिले में पुरुष मतदाता

-1133670 जिले में महिला मतदाता

-146 थर्ड जेंडर मतदाता

----------

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता

विधानसभा क्षेत्र-मतदाता

मेहनौन-365365

गोंडा सदर-346714

कटराबाजार-386161

कर्नलगंज-329119

तरबगंज-366219

मनकापुर-331450

गौरा-320685

----------

पांच वर्ष पूर्व थे 23.54 लाख मतदाता

- जिले में पांच वर्ष पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 23.54 लाख है। 2017 के विधानसभा चुनाव में 57 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में अबतक 91377 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।

---------

80 वर्ष की अधिक आयु के 41132 मतदाता

- जिले में 80 वर्ष या उससे अधिक मतदाताओं की संख्या 41132 है। इनमें 80-89 वर्ष के 33794, 90-99 वर्ष के 6577 व 100 वर्ष से अधिक आयु के 761 मतदाता हैं। सबसे ज्यादा मतदाता 30-39 वर्ष की आयु के हैं, इनकी संख्या 6.85 लाख है।

----------

16480 दिव्यांग मतदाता

- जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16480 है। सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता कटराबाजार विधानसभा क्षेत्र व सबसे कम मतदाता गौरा विधानसभा क्षेत्र के हैं। इन्हें मांग के अनुसार पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.