Move to Jagran APP

आज से शुरू होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, तैयारियां पूरी

गोंडा जिले में बनाए गए 11 परीक्षा केंद्र 1590 छात्र देंगे परीक्षा।

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 May 2022 11:43 PM (IST)Updated: Fri, 13 May 2022 11:43 PM (IST)
आज से शुरू होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा, तैयारियां पूरी

संसू, गोंडा : उप्र मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा शनिवार से शुरू हो रही है। जिले के 11 केंद्रों पर 1580 छात्र परीक्षा देंगे। निगरानी के लिए सीसी कैमरा लगाने के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

loksabha election banner

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि 14 मई से सीनियर सेकेंड्री कामिल व फाजिल की परीक्षा दो पालियों में शुरू होगी। पहली सुबह आठ बजे से व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शुरू होगी। निगरानी के लिए छह खंड शिक्षाधिकारी को सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। सभी परीक्षा कक्ष में सीसी कैमरे लगवाए गए हैं।

-----------------

किस केंद्र पर कितने छात्र देंगे परीक्षा

- नगर क्षेत्र के मदरसा सदरुल, उलूम रेलवे मस्जिद बड़गांव में 186, झंझरी में मदरसा कुल्लियत कुरान अन्नूर एजुकेश्नल सोसायटी मुगलजोत 172, नवाबगंज में मदरसा दारुल उलूम मखदूमिया लतीफिया मधवापुर रघुराजनगर 70, मदरसा हनफिया हिदायतुल उलूम होलापुर काजी नवाबगंज 55, बभनजोत में दारुल उलूम अहले सुन्नत अनवारुल रजा गौराचौकी 120, मदरसा जामियातूत तैयबात ग‌र्ल्स निस्वां इस्लामिक कालेज भानपुर 48, रुपईडीह में मदरसा इस्लामिया सरफराजिया कुरआनियां मौलागंज झालीधाम 84, कर्नलगंज नगर क्षेत्र में मदरसा दारुल उलूम यतीमखाना सफविया 127, मुजेहना में मदरसा दारुल उलूम देवरिया अलावल बग्गी रोड 226, मदरसा जामिया अहले सुन्नत अशरफिया मजहरूल उलूम धानेपुर 454, इटियाथोक में मदरसा दारुल कादरिया गुलशने बरकात में 38 छात्र परीक्षा देंगे।

---------------- सचल दल की बनाई गई दो टीमें

- परीक्षा का जायजा लेने के लिए डीएम डा. उज्ज्वल कुमार ने दो सचल दल का गठन किया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सचल दल के प्रभारी बनाए गए हैं।

------------

मदरसे में शुरू हुआ राष्ट्रगान

- शुक्रवार से जिले के मदरसों में राष्ट्रगान शुरू हुआ। छात्र व शिक्षकों ने पहले राष्ट्रगान किया, इसके बाद पढ़ाई शुरू हुई। कुछ मदरसों में परीक्षा को लेकर तैयारी चल रही थी। प्रधानाचार्य से रिपोर्ट मांगी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.